पहलगाम में हुये आतंकी हमले को लेकर दून पब्लिक स्कूल के स्टाफ व बच्चो ने काली पट्टी बांधकर निकाला शांति मार्च।
एटा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण कृत्य के विरोध में पूरे देश में भारी उबाल आतंकी हमले को लेकर शहर की सड़को पर निकाला दून पब्लिक स्कूल के बच्चो ने निकाला पैदल मार्चशहीद पार्क से मार्च शुरूकर जीटी रोड होते हुये कलेक्ट्रेट तक निकाला शांति मार्च कलेक्ट्रेट पहुंच कर आतंकी हमले की निंदा करते हुये मुहतोड़ जवाब देने की उठाई मांग एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश को सौंपा विद्यालय प्रधानाचार्य स्टाफ व बच्चो ने ज्ञापन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले में 28 सैलानियों की हुई दर्दनाक हत्या से पूरे भामें है भारी आक्रोश।
वीओ- आपको बतादें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी कायरतापूर्ण घटना को लेकर जनपद एटा में दून पब्लिक स्कूल के जागरूक छात्रों , परिजनों एवं समस्त स्टाफ ने शांतिपूर्ण रैली निकाल कर पहलगाम मे हुई आतंकी घटना के विरोध मे आक्रोश व्यक्त किया।