June 24, 2025 7:22 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

बुरहानपुर के राम झरोखा मंदिर को श्री राम वन गमन पथ में सम्मिलित कराने के प्रयासों में उल्लेखनीय प्रगति हुई ।

  1. बुरहानपुर के राम झरोखा मंदिर को श्री राम वन गमन पथ में सम्मिलित कराने के प्रयासों में उल्लेखनीय प्रगति हुई ।

बुरहानपुर नि.प्र. – दिनांक १९ एवं २० अप्रैल, २०२५ को, अयोध्या के कारसेवक पुरम् में, श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ। जिसमें प्रसिद्ध शिक्षाविद् श्री दिलीप जी कर्पे (खरगोन) द्वारा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित, सूर्यतनया ताप्ती के तटवर्ती क्षेत्र में, प्रभु श्रीराम की वन गमन यात्रा के पौराणिक साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए, इस क्षेत्र के नारदवर्त (नावथा), श्री सीता नहानी (नेपानगर), श्री सीता गुफा (ठाठर खामला), श्री राम झरोखा (बुरहानपुर), श्री मोहना संगम (बोहरड़ा), श्री ओंकारेश्वर (तामसवाड़ी), श्री सीता रसोई (उम्बरदेव) और ताप्ती पूर्णा संगम (मुक्ताई नगर) को श्री राम वन गमन पथ में सम्मिलित करने का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पौराणिक साहित्य में, ताप्ती नदी के इस क्षेत्र को राम क्षेत्र कहा गया है और यहाँ प्रभु श्रीराम द्वारा की गई यात्रा और उसके प्रयोजन का भी, उनके प्रवास में हुई प्रमुख खगोलीय घटना और उसकी तिथि के साथ, स्पष्ट उल्लेख प्राप्त होता है। न्यास ने उक्त प्रतिवेदन को स्वीकार किया और श्री कर्पे जी को आगे की आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने तथा इससे संबंधित उपलब्ध, अन्य सभी अतिरिक्त साक्ष्यों को संकलित कर प्रस्तुत करने का कार्य सौंपा। इसी परिपेक्ष्य में श्री दिलीप जी कर्पे और उनकी धर्मपत्नी श्रीमति स्वाती कर्पे जी का, दिनांक २४ व २५ अप्रैल २०२५ को, बुरहानपुर नगर में दो दिवसीय प्रवास हुआ।

क्षेत्र की विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनिस, नगर की महापौर श्रीमति माधुरी पटेल, श्री राम झरोखा राम मंदिर पब्लिक ट्रस्ट, श्री राम कथा सप्ताह यज्ञ समिति और श्री सनातन धर्म प्रचार समिति द्वारा, अपनी शोध यात्रा में पधारे हुए श्री कर्पे दंपत्ति का, स्थानीय श्री राजस्थान भवन में, हर्ष और उत्साह के साथ, आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया गया।

यहाँ पर पूज्यपाद संत श्री नर्मदानंद गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में धर्मसभा भी हुई जिसमें नगर के आचार्य पंडित लोकेश शुक्ल द्वारा, सतयुग में श्री ब्रह्माजी और भगवान् महादेव, त्रेतायुग में प्रभु श्रीराम और द्वापर युग में बलराम जी सहित भगवान् श्रीकृष्ण के इस क्षेत्र में पधारने के पौराणिक और धार्मिक साहित्य में उपलब्ध प्रमाण प्रस्तुत किए। सभा में श्री कर्पे जी ने, अपनी श्री राम वन गमन पथ यात्रा के संस्मरण सुनाए और अयोध्या में हुए श्री राम वन यात्रा सम्मेलन में हुई चर्चा की जानकारी प्रस्तुत की। इस सभा में श्री समर्थ चिटनिस ने भी अपने सार्थक और सुसंगत विचार प्रस्तुत किए तथा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने, बुरहानपुर और इसके निकटवर्ती क्षेत्र को श्रीराम वनगमन पथ में सम्मिलित कराने हेतु, सभी प्रयासों में अपनी ओर से सदैव तत्पर रहने का और इनमें अपेक्षित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने का निज संकल्प भी व्यक्त किया।

इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, श्री माधो बिहारी अग्रवाल, श्री रामधारी मित्तल, श्री होशंग हवालदार, श्री कमल नयन लाठ, श्री अशोक कुमार अग्रवाल, श्री बलराज नावानी, श्री संतोष टिबड़ीवाल, डॉ. श्री राजेश बजाज, श्री मनमोहन सिंह बिंद्रा, श्री ताराचंद लखोटिया, श्री प्रभुदास नावाणी, श्री विपिन पुरोहित, श्री प्रमोद गाड़िया, श्री भगवती प्रसाद लखोटिया, श्री रतन देवड़ा, श्री शिवकुमार सुखवानी, श्री संतोष श्रॉफ, इंजी. विकास शास्त्री, श्री दामोदर तोदी, श्री राजू जालान, श्री कौशिक शाह, श्री मुकेश तिवारी, श्री सुमित कोटवानी, श्री मनीष वासवानी, श्री किशोर पाटील (खामनी) सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, धर्मप्रेमी एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्री महेंद्र जैन द्वारा किया गया। यह जानकारी, श्री राम झरोखा ट्रस्ट के ट्रस्टी, श्री हरिओम अग्रवाल द्वारा दी गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें