June 23, 2025 6:12 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

श्री अग्रसेन धाम में पहलगाम में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

श्री अग्रसेन धाम में पहलगाम में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

 

सोनीपत, हरियाणा। विवेक जैन। कुंडली स्थित श्री अग्रसेन धाम में पहलगाम में मारे गये 26 हिंदुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने के लिए आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो लोग मंदिर परिसर में एकत्र हुए। जिनमें सोनीपत जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, कुंडली नगर पालिका अध्यक्ष शिमला देवी, समाजसेवी सतीश तुषीर, मुकेश तुषीर,संजय शर्मा, जगबीर दूहन,पंकज शर्मा, संदीप खापरा, मुकेश अत्री, हिंदू संघ के वरिष्ठ समाजसेवी मनीष राई, श्री अग्रसेन धाम के चेयरमैन जगदीश राय गोयल, प्रधान राजेंद्र अग्रवाल, उपप्रधान अतुल सिंघल, सचिव अनिल गोयल व रश्मि सिंघल शामिल थे। एकत्र हुए आक्रोशित लोगों ने हिंदू-हिंदू भाई-भाई के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की मांग की। सभी लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ करके दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की। इस अवसर पर वक्ताओं ने हिंदू समाज से जातपात त्याग कर एकजुट होने का आह्वान किया। संस्था के चेयरमैन जगदीश राय गोयल ने कहा कि हिंदू पिछले एक हजार साल से मुस्लिम आक्रांताओं का शिकार होता आ रहा है और यह सिलसिला आजादी के बाद से भी लगातार जारी है। राजनीतिक पार्टियों की तुष्टिकरण की नीतियों ने हिंदुओं का बहुत नुकसान किया है, लेकिन अब केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व वाली एक मजबूत सरकार आने के बाद से ऐसा नहीं होगा, इस बात की उम्मीद पूरे हिन्दू समाज को है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें