July 13, 2025 7:53 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

निर्वाचन के विभिन्न पहुलओं पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत

 

युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनाने एवं सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु करें जागरूक व प्रेरित: उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणविजय सिंह

गाजियाबाद। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा के निर्देशन पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन के विभिन्न पहुलओं पर राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत हुई।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रति​निधियों को अवगत कराया कि जनपद की सभी विधानसभाओं में कुल 3224 में मतदेय स्थल हैं, जिन पर राजनैतिक दलों द्वारा बी0एल0ए0 नियुक्त किये जाने हैं, अत: सभी बीएलए की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायें।
उन्होने निर्वाचन नामावली की तैयारी के सम्बंध में अवगत कराया कि प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को शुद्ध करने हेतु 04 अर्हता ति​तिथियों 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर निर्धारित की गई हैं। साथ ही निर्वाचन नामावली में नाम पंजीकृत हेतु https://voters.eci.gov.in वेब पोर्टल, voter helpline app के माध्यम से आॅनलाईन व बीएलओ से फार्म प्राप्त कर आॅफलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैठक में इसके साथ ही मतदाता सूची का शुद्धिकरण, निर्वाचन नामावली का प्रकाशन, आपत्तियों की सूची आदि की जानकारी सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सभी ईआरओ’एस, मतदान केन्द्र 853, मतदेय स्थल 3224, बहुमंजिली भवनों/ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी (36) में बने 52 मतदेय स्थलों के बारे में बताया गया। साथ ही अवगत कराया कि निर्वाचन सम्बंधित कार्य हेतु 3224 बीएलओ, 278 सुपरवाइजर व 26 सहा0नि0रजि0 अधिकारी नियुक्त हैं।
बैठक के दौरान राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन के दौरान एप और बहुमंजिली भवन/ग्रुप हाउसिंग सोसाईटी में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्याओं के समाधान हेतु हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इसी के साथ उप निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से अनुरोध कि युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनाने एवं सभी मतदाताओं को निर्वाचन के दौरान मतदान करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने में अहम भूमिका निभायें, जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत में ​वृद्धि हो सके।
बैठक में श्री ताहिर हुसैन समाजवादी पार्टी, श्री मनोज कुमार बीएसपी, श्री सुभाष चन्द्र शर्मा भाजपा, एडवोकेट श्री संजय बीएसपी, श्री राजेन्द्र शर्मा कांग्रेस, श्री आशुतोष गुप्ता कांग्रेस, श्री आनन्द सिंह चन्द्रेश बसपा, श्री ओंकार सिंह बसपा, श्री प्रदीप जाटव बसपा, श्री सचिन सिद्धार्थ समाजवादी पार्टी, श्री ब्रहमदत्त दुबे सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें