*राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव द्वारा अलवर जिला कलेक्टर को आमजन के हित मे लिखा पत्र*
*गुरुवार को माचाड़ी पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल मे कलेक्टर अलवर को अवगत कराया जनसमस्याओ से*
*बिजली-पानी सप्लाई सहित अन्य कई जनसमस्याओ से अवगत कराया कलेक्टर अलवर को , कलेक्टर अलवर ने 15 दिन मे निराकरण कराने का दिया आश्वासन*
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव महेश चन्द मीना ने आमजन के हित को ध्यान मे रखते हुए गुरुवार को आयोजित रात्रि चौपाल मे माचाड़ी पंचायत मुख्यालय पर अलवर कलेक्टर कार्तिका शुक्ला को रैणी-उपखंड क्षेत्र के तमाम गांवो मे गर्मी के मौसम को ध्यान मे रखकर कम से कम बिजली कटौती की जावे एवं गर्मी के मौसम को ध्यान मे रखते हुए जलदाय विभाग रैणी द्वारा सभी गांवो मे पेयजल सम्बन्धित समस्याओ को ध्यान मे रखकर प्रत्येक गांव मे टैन्कर सप्लाई नियमित रूप से रखी जावे और टैन्कर सप्लाई की मोनिटरिंग भी की जावे , इस सम्बन्ध मे अलवर कलेक्टर को राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन प्रदेश संयुक्त सचिव मीना ने संगठन की लेटरपेड पर जनसमस्याओ को लिखित मे देकर कलेक्टर को अवगत कराया जिस पर कलेक्टर शुक्ला ने तुरंत ही मौके पर ही बिजली विभाग के एईएन व एस ई को प्रभावी आदेश दिए और गर्मी के मौसम को ध्यान मे रखकर बिजली सप्लाई के सख्त निर्देश दिए तथा जलदाय विभाग के जिम्मेदार उच्चाधिकारीगणो को जल संसाधन अभावग्रस्त गांवो मे जल्द से जल्द टैन्कर सप्लाई कराने के प्रभावी आदेश दिए।
संगठन के संयुक्त सचिव मीना ने अपनी लेटरपेड पर खोहरा चौहान मे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत एक बोरिंग पिछले दो साल से एक बोरिंग खराब पडा हुआ है तो कलेक्टर ने सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगण एस ई व एक्सईएन और एईएन रैणी को इसके लिए जवाब तलब किया तो इन्होने कलेक्टर से 15 दिन का समय मांगा है बोरिंग ठीक कराने के लिए इस पर कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए बोला कि 15 दिन का मतलब 15 दिन मे ही निश्चित रूप से बोरिंग ठीक हो जाना चाहिए और कलेक्टर ने संयुक्त सचिव मीना से भी बोला कि यदि ये लोग 15 दिन मे भी बोरिंग ठीक नही करते है तो 15 दिन बाद मुझे भी इस सम्बन्ध मे बताना।
संगठन के संयुक्त सचिव मीना ने आमजन के स्वास्थ्य की परवाह करते हुए रैणी क्षेत्र मे झोलाछाप डाक्टर्स के बढते हुए प्रकोप के बारे मे भी अलवर कलेक्टर को अवगत कराया गया जिस कलेक्टर अलवर ने सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगण सीएमएचओ अलवर योगेन्द्र शर्मा व बीसीएमओ डाक्टर रामस्वरूप मीना को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा 15 दिन बाद इस सम्बन्ध मे फीडबैक के निर्देश भी दिए।