July 13, 2025 7:02 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

रैणी के माचाड़ी कस्बे में कलश यात्रा के साथ एक दिवसीय मेले का हुआ आयोजन

*रैणी के माचाड़ी कस्बे में कलश यात्रा के साथ एक दिवसीय मेले का हुआ आयोजन*

 

 

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,

 

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के माचाड़ी कस्बे मे जो प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रही थी उसी माचाड़ी कस्बे के नंगेश्वर धाम आश्रम पर श्रीमहंत माधव दास महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय मेले का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया।

मेले के शुभारंभ से पहले पुजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 251कलशों को महिलाएं सर पर धारण कर डीजे के साथ मंगल गीत गाते व नाचते हुए चल रही थी। कलश यात्रा में जगह-जगह ठंडे मीठे शरबत पानी की व्यवस्था की गई तथा जगह-जगह श्रृद्धालुओ द्वारा शोभायात्राएं में बाबा की पुजा अर्चना की गई।कलश यात्रा कस्बे के नंगेश्वर चौराहा, रैणी चौराहा,माचाड़ी बस स्टैंड, बाजार, बैरवा बस्ती, हरिजन बस्ती होते हुए वापस पाटन चौराहा से नंगेश्वर धाम आश्रम पहुंची। बाबा के दरबार में ध्वजा चढ़ाकर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया उसके बाद एक दिवसीय मेले का शुभारंभ श्रीमहंत माधव दास महाराज के सानिध्य किया गया। बाबा के मेले में गुजरात,दिल्ली,उत्तरप्रदेश,बिहार, दौसा,जयपुर,अलवर,मालाखेड़ा,

बारहभडकोल,मौजपुर,श्याम गंगा सहित अनेक जगह से श्रद्धालु लोगों ने आकर बाबा के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और अपने व अपने परिवार व देश सुरक्षा की कामना की तथा मेले में जरूरत का सामान खरीद कर मेले का आनंद लिया। मेले में श्रद्धालुओं व बच्चों ने चाट,पकौड़े व आइसक्रीम,कुल्फी आदि का आनंद लिया बच्चों ने खिलोने खरीदे व झूला झूले।

मेले में प्रभावशाली पुजारी द्वारा मंदिर माफी जमीन को बेचकर दुकान बनवाई जा रही है। जिससे बाबा के मेले में दुकानदारों व आम श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि प्रशासन में पहले शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने कुछ नहीं किया।

इससे यह जाहिर होता है कि प्रशासन पैसों के आगे शांत होकर बैठ जाता है। पैसों के आगे प्रशासन का कमजोर पड़ना यह जाहिर करता है कि पैसो के आगे कानून भी कमजोर है। किसी दिन मेले में कोई बड़ी दुर्धटना होगी तब जाकर प्रशासन की आंख खुलेगी।

मेले के इस अवसर पर सुआदास महाराज, मधुसूदन मिश्रा बिहार,ब्रह्मदास उर्फ बच्चू भगत, रतन तिवाडी,नवल रावत, ठेकेदार श्रीनारायण सैनी, रानीमल यादव, सुरेश जांगिड़, अरविंद सिंह,भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल मीणा,महेश इंदौरिया,रतन तिवाडी, संजय नरुका,हरिमोहन सैनी,प्रदीप पारीक,रामप्रसाद सैनी,नागराज शर्मा,देवकरण सैनी सहित गौसेवक व श्याम भक्त, महिला व बच्चें कलश यात्रा में मौजूद रहे।

मिडिया को यह सारी जानकारी नागपाल शर्मा माचाड़ी के द्वारा दी गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें