झाबुआ पेटलावद माणक लाल जैन आचार्य श्रीमद्विजय जयानंद सुरीश्वरजी महाराजा आदि ठाणा का हुआ भव्य नगर प्रवेश
कैबिनेट मंत्री ने आचार्यश्री के दर्शन वंदन कर पूछी कुशलक्षेम
झकनावदा – नगर में तीन दिवसीय चल रहे वर्षीतप पारणा महोत्सव के प्रथम दिन आचार्य श्रीमद्विजय जयानंद सुरीश्वरजी महाराजा आदि ठाणा का मधुकन्या नदी के समीप से बैंड बाजे, बग्गी के साथ भव्य नगर प्रवेश हुआ बग्गी में तपस्वियों बैठाकर एवं भगवान को विराजमान कर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नगर भ्रमण करवाया गया इस बीच आचार्य भगवंत का जगह जगह समाजजनो द्वारा गहूंली कर स्वागत आगवानी की बाद वरघोड़ा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्थानीय श्री केसरिया नाथ जैन मंदिर पहुंचा जहां आचार्य भगवंत मुनि भगवंत ने श्री केसरिया नाथ भगवान के दर्शन वंदन किया तो वही भाविन भाई जैन थराद परिवार ने आचार्य श्री की अगवानी में पाट पर चार बड़ी-बड़ी गहूली बनाकर आचार्य श्री की अगवानी की। बाद समस्त उपस्थित लोगों ने आचार्यश्री का गुरुवंदन कर आचार्यश्री के मुखारविंद से मांगलिक एवं प्रवचन का श्रवण किया।
कैबिनेट मंत्री ने झकनावदा पहुंच कर लिया आचार्यश्री का आशीर्वाद
दोपहर में मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया झकनावदा पहुंची जहां भूरिया ने श्री केसरिया नाथ भगवान के दर्शन वंदन किए बाद उपाश्रय में पहुंच कर जैन संस्कृति पर बनी गहूली के दर्शन किए बाद भाविन भाई जैन थराद परिवार की महिलाओं एवं उपस्थित समाजजनों ने कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया का माला पहनाकर साल ओढ़ाई एवं दादा आदिनाथ भगवान की तस्वीर भेंटकर बहुमान कियाl सुश्री भूरिया ने तपस्वी भाविन भाई जैन थराद की साता पूछी एवं कठिन तप की अनुमोदना की इस अवसर पर भाजपा नेता अजमेर सिंह भूरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़,भाजपा नेता कुलदीप लववंशी सहित समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे!
आचार्य श्री से की धर्म चर्चा
कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया स्थानीय सभा भवन में विराजमान आचार्य भगवंत श्रीमद विजयजयानंद सुरीशवरजी महाराज साहब आदि ठाणा के दर्शन वंदन करने पहुंची जहां पूज्य गुरुदेव की कुशल छेम पूछी बाद गुरुदेव ने भूरिया को वाक्षेप डाल कर आशीर्वाद प्रदान किया इस दौरान आचार्य श्री ने सुश्री भूरिया के गांव माछलियां की तारीफ की व कहा कि आपके पिताजी साधु भगवंत की विहार के दौरान अच्छे से सेवा प्रदान करते थे! वही भूरिया परिवार की तारीफ की!