झाबुआ माणक लाल जैन
कलेक्टर द्वारा एक आवेदक को 25 हजार, एक आवेदक को 20 हजार, पाँचों आवेदकों को 10-10 हजार एवं एक आवेदक को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई
झाबुआ 29 अप्रैल 2025 कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 89 आवेदन आए। आवेदनों में लगभग 20 आवेदन हेंड पम्प सुधार एवं नये हेंड पम्प की मांग आधारित एवं 20 से अधिक आवेदन पुलिस विभाग से संबंधित होने पर कलेक्टर ने पुलिस विभाग को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आवेदन पर सीएमएचओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही थान्दला और मेघनगर क्षेत्र के आवेदन अधिक होने पर विकेंद्रीकृत रूप से जनसुनवाई लिए जाने के निर्देश दिए।
आवेदिका श्रीमती अनिता कटारा पति भीमसिंह कटारा निवासी ग्राम भीमकुण्ड तहसील थान्दला, आवेदिका बदली पति तेरसिंग हटीला निवासी ग्राम टांडी तहसील राणापुर, आवेदक बद्दू निवासी ग्राम जुलवानिया तहसील झाबुआ, आवेदिका देवलीबाई राकेश देवड़ा एवं मुन्नीदेवी बबलू निवासी ग्राम नौगावा तहसील थान्दला द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया है कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है व परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदक ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा पाँचों आवेदकों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
आवेदक कसनसिंह भूरिया निवासी ग्राम ग्वाली तहसील मेघनगर एवं आवेदक रालू अप्पा भाबर निवासी ग्राम पिथनपुर (खयडू) तहसील झाबुआ द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया है कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है व परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदक ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को क्रमशः 25 हजार और 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
आवेदिका सावित्री लालू मेडा निवासी ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद द्वारा कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
आवेदक पप्पू पिता कलजी सिंगाड़िया निवासी बलवन छोटी तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत बलवन के डूंगरा फलिया, माता फलिया, डामोर फलिया पंचायत में नवीन हेंडपम्प खनन करवाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक सरपंच ग्राम बांकी तहसील रामा जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षी द्वारा ग्राम बांकी स्थित सर्वे नं 260(बी) की शासकीय भूमि पर आंगनवाड़ी बनाने से रोके जाने पर विपक्षी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
आवेदक मानसिंह पिता थावरा मालिवाड एवं आवेदक कोदर पिता शम्भु कटारा निवासी कलालिया खाली रन्नी तहसील थान्दला द्वारा बताया गया कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदक का नाम लाभार्थी सूची में आने पर भी आवास योजना की राशि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा आवेदक के खाते में ट्रांसफर नहीं करने एवं तीसरी किस्त के लिए रिश्वत की मांग करने की शिकायत की गई। कलेक्टर ने उक्त प्रकरण में सचिव मोहनलाल कटारा को निलंबित करने के निर्देश दिए।
आवेदक रादु पिता कापसिंह भूरिया निवासी ग्राम मृगारुंडी पंचायत बोचका तहसील रामा जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षीगण द्वारा ग्राम मृगारुंडी पंचायत बोचका कापसिंह फलिया स्थित सार्वजनिक कूप निर्माण के नाम से फर्जी बिल एवं दस्तावेज लगाकर कूप निर्माण की राशि प्राप्त कर कूप निर्माण नहीं करने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर सुश्री अवनधती प्रधान को उक्त प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
साथ ही जनसुनवाई में जनपद पंचायत पेटलावद के ग्राम पंचायत भोई वागेली द्वारा डामर कुड़ी तालाब और ग्राम पंचायत गोपालपुरा, रूपगढ़, झोसर द्वारा तालाब से गाद निकासी व गहरीकरण हेतु वन क्षेत्र में तालाब होने से वन विभाग से अनुमति दिलाने हेतु कलेक्टर से आवेदन करने पर कलेक्टर ने डीएफओ से समन्वय किये जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।