हसनगंज उन्नाव।
नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में हिन्दू मुस्लिम एक होकर पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में किए गए हमले के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च।
पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 भारतीयों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उन सभी की आत्मा की शांति के लिए मोहान नगर पंचायत अध्यक्ष समरजीत यादव के नेतृत्व में मंगलवार को शाम 5 बजे हरिहर बाबा मंदिर से मोहान तिराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया और पाकिस्तान सहित आतंकवादियों का पुतला जलाकर आक्रोश जताया तथा मोहान तिराहे पर कैंडल जलाकर शोक संवेदना प्रकट किया। कैंडल मार्च के दौरान जय हिंद, जय भारत, भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च का समापन हुआ। इस मौकेपर मोहान व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष रामधीरज यादव,मनोज सोनी, तौसीफ अली, नितिन शर्मा, जितेंद्र कश्यप पदाधिकारीगण व मोहान के सभासद गण मोहम्मद मोहसिन, मुन्ना,आफताब, रेहान अली, जितेंद्र, प्रताप सैनी, शशांक सिंह दर्शन, बबलू सिंह,पंकज श्रीवास्तव, धरम वीर ,दीपू कश्यप एवं सोनू सिंह,अजीत सिंह, राहुल पंडित, विकास सिंह सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे