रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के टहटड़ा गांव के समीप ही मकरोड़ा-खोहरा की तरफ जाने वाले रोड पर गुरुवार को दोपहर बाद लगभग 5 बजे गौ-वंश से सवार पिकअप पलट गई।
गौ-वंश की पिकअप मे बैठे हुए एक व्यक्ति की पिकअप के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने ही मौके पर रैणी पुलिस प्रशासन की तरफ से एएसआई मनोज कुमार व हैड कॉन्स्टेबल रतन लाल के नेतृत्व मे पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर रैणी अस्पताल की मोर्चरी मे 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया।
मिडिया को इस सम्बन्ध मे घटनास्थल मौके पर रैणी पुलिस थाना एएसआई मनोज कुमार ने भीड के सामने बताया कि अभी हम कुछ भी नही बता सकते है तथा अभी तक तो मृतक की पहचान तक नही हुई है ।
मौके पर पिकअप भी खडी हुई दिखाई दे रही थी और आगे अभी पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा , पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।