*युवा ही बदलेंगे भारत की तकदीर – एसपी सिंह*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना- सूबे के टॉप टेन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सीएमए सभागार पटना में एसपी सिंह , राजयनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । युवा सम्मान समारोह का अध्यक्षता गांधीवादी प्रेम जी संस्थापक प्रेम यूथ फाउंडेशन ने किया । समारोह को संबोधित करते हुये एसपी सिंह ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है । युवा ही बदलेंगे भारत की तकदीर । वहीँ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि बिहार प्रतिभा के धनी प्रदेश है युवाओं को मौका मिले तो मंगलग्रह और चांद पर भी झंडा लहरा सकता है । यह श्री राम , भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी की कर्मभूमि रहा है । युवा विकसित भारत की कुंजी है । उन्होंने युवाओं से जात पात एवं धर्म के भावना से ऊपर उठकर राष्ट्र के उत्थान के लिए आगे आने का आह्वान किया है । एनजीओ हेल्पलाइन के निदेशक सीए संजय कुमार झा ने कहा कि दुनिया उल्लेखनीय कार्य एनजीओ ने ही किया है । समाज के वेहतरी में सिविल सोसायटी की महत्वपूर्ण भूमिका है । समारोह को सम्बोधित करने बालो में पामीर सिंह, एसपी कर्ण, शिवजी राम , मो आशिफ शामिल है । सम्मान पाने बालो में पटना विमेंस कॉलेज के आकांक्षा कुमारी, जेडी विमेंस कॉलेज के पूजा कुमारी, हमारा भारत हमारा भविष्य के मो राजू , बिहार दर्शन के देवानंद कुमार, युवा नेता सुरजीत कुमार,पर्वतारोही कृति, पत्रकार आर्यन रंजन, यूथ एजेंडा के सुनील कुमार, मनोज कुमार सिंह, स्वीटी कुमारी , नीतू कुमारी, संतोष झा, सोनू पटेल ,अमृत राज शामिल है ।