- *अलवर सांसद एवं केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव आज रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र अलवर मे*
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर सांसद एवं केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव आज रविवार 04 मई को अपने संसदीय क्षेत्र अलवर मे रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमो मे शिरकत करेंगे।
केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री यादव प्रातःकाल 8 बजे हनुमान जी की मूर्ति अनावरण एवं सांसद सम्पर्क संवाद कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय – ऊटोली , बहरोड (ऊटोली , कोहरी , कोहराना , महाराजावास) एवं
प्रातःकाल 9:15 बजे जिलाणी माता मंदिर मेला कार्यक्रम,बहरोड मे रहेंगे।
9:45 बजे सांसद सम्पर्क संवाद कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिचपुरी , बहरोड (बिजपुरी , दोसोद , माजरी कला , रोडवाल) मे रहेंगे।
इस दौरान केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।