झाबुआ माणक लाल जैन झाबुआ
-श्री राजेंद्र जयंत जैन पाठशाला प्रतिवर्तनुसार इस वर्ष भी दिनांक 1 मई 2025 से स्थानीय 52 जिनालय मंदिर में प्रारंभ हुई इसमें लगभग 40 से 45 बच्चे जैन धार्मिक ज्ञान प्राप्त करने हेतु उपस्थित हुए यह पाठशाला विगत 20 वर्षों से प्रतिवर्ष बच्चों के ग्रीष्म अवकाश में पुण्य सम्राट आचार्य देव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरिश्वरजी महाराज साहब के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से संचालित की जा रही है जिसका संचालन सुश्रावक श्री संजयजी मेहता एवं श्राविका श्रीमती कविता मेहता तथा श्री रमेशजी छाजेड द्वारा किया जा रहा है एम बच्चों को धार्मिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री मनोहर लाल जी भंडारी निर्मल मेहता श्री सोहनलाल जी कोठारी श्री अशोक कटारिया श्री यशवंत भंडारी श्री रतनलाल जी दयड श्री राकेश मेहता श्री मुकेश लोढ़ा श्री भारत बाबेल श्री रिंकू रुनवाल श्री अनिल रुनवाल श्री अंतिम जैन प्रदीप संघवी आदि ने समाज के सदस्य गणों को अपने बालक -बालिकाओं को उक्त पाठशाला में नियमित रूप से धार्मिक ज्ञान अर्जन हेतु भेजने के लिए निवेदन किया गया है