July 13, 2025 8:21 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

चैनपुरी में माता मरियम पर्व धूमधाम से मनाया थांदला

झाबुआ थांदला माणक लाल जैन

थांदला नगर से लगभग एक किलोमीटर। दूर ग्राम चैनपुरी में स्थित माता मरियम मंदिर मे पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। कैथोलिक मिशन परिसर से जुलूस निकाला गया। जिसमें हाथों में झंडे एवं बैनर लिए प्रार्थना भजन गीत गाते हुए माता मरियम की प्रतिमा के साथ ढोल के साथ नृत्य करते हुए ।जुलूस चैनपुरी मंदिर पहुंचा । जहां पल्ली पुरोहित पीटर कटारा ने बिशप पीटर खराड़ी के साथ फादर्स सिस्टर्स तथा समाज जनों का स्वागत किया। समारोह के साथ मिस्सा पूजा प्रारंभ हुई मिस्सा पूजा के मुख्य याजक थे बिशप पीटर खराड़ी उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि हम सभी माता मरियम की भक्ति और सम्मान करने उपस्थित हुए हैं उन्होंने अपने सरल उद्बोधन में कहा कि हम माता मरियम की पूजा नहीं करते बल्कि उन्हें सम्मान करते और हमअपने जीवन में उन्हें एक आदर्श मानते हैं क्योंकि वे स्वर्ग दूत के संदेश से ईश्वर द्वारा माता मारिया को इस योग्य बनाया गया । और ईश्वर की माता बनकर ईश्वर की योजना की सहभागी हुई। माता मारिया ने विनम्रता और कर्तव्य पालन द्वारा हमें आदर्श सिखाया दिया है । मिस्सा पूजा पूर्व मनमोहक सुंदर प्रवेश नृत्य बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। मिस्सा के दौरान बाईबल पाठ वाचन किया गया जिसमें प्रथम पाठ अक्षय डोडियार द्वारा और दूसरा पाठ श्रीमती अरुणा राजेंद्र बारिया द्वारा पढ़ा गया। पवित्र सुसमाचार बिशप पीटर खराड़ी द्वारा सुनाया गया। मिस्सा पूजा में विस्तृत जानकारी तथा संचालन का कार्य फादर जामु कटारा ने किया। बेदी सज्जावट सिस्टर अमृता सिस्टर शेषना और ब्रदर माजे श द्वारा किया गया। सुमधुर गीतों की प्रस्तुति राजू कटारा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। पानी की व्यवस्था सब्बू भूरिया और उनकी टीम द्वारा किया गया । रस्ते की सफाई मिस्सा लिखना माता मारिया की प्रतिमा की सज्जावट माता मारिया समिति अध्यक्ष श्रीमती नीलम मचार और उनके दल द्वारा किया गया। बैठक व्यवस्था पल्ली सचिव राजेंद्र बारिया के निर्देशन में पास्कल माल जोसेफ माल पीटर बबेरिया युवा संघ पल्ली परिषद के सदस्यों द्वारा किया गया । जुलूस का संचालन प्रभु मेडा राजेंद्र बारिया कालुसिंह भूरिया एवं युवा संघ तथा पल्ली परिषद द्वारा किया गया। माता मारिया की प्रतिमा की पालकी उठाना युवा संघ पल्ली परिषद सदस्यों एवं माता मारिया समिति महिलाओं द्वारा किया गया। मीडिया रिपोर्टिंग पीटर बबेरिया श्रीमती नीलिमा डाबी तथा जोसेफ माल द्वारा किया गया। प्रसाद वितरण युवक युतियों द्वारा किया गया । स्वागत सत्कार बाबूसिंह निनामा और उनके दल द्वारा। फादर असीम मिंज द्वारा पूजन विधि की सम्पूर्ण कार्यभार फादर लुकास डामोर द्वारा स्टेज पंडाल रखरखाव एवं अन्य सभी जवाबदारी।माइक सेट पंकज भूरिया शांतिलाल मेडा और उनके दल द्वारा। मिस्सा पूजा में बिशप पीटर खराड़ी के साथ 30 पुरोहितों ने भाग लिया । मन्नत तथा अन्य प्रयोजन हेतु कुल दूसरी मिस्सा में 1170 मिसाएं अर्पित की गई। किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हो उसके लिए ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग श्रीमती नीलिमा डाबी और राकेश डाबी द्वारा किया गया । अंत में पल्ली पुरोहित फादर पीटर कटारा एवं पल्ली परिषद सचिव राजेंद्र बारिया ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें