*भगवान परशुराम जन्मोत्सव के समापन पर भव्य आरती समारोह*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
मोकामा ( पटना) । बाबा परशुराम जन्मोत्सव सह राजकीय मेला के समापन दिवस के अवसर पर काशी के पूजारियों द्वारा भगवान परशुराम, नारायण ( बिष्णु) और गंगा माँ की भव्य आरती समारोह का आयोजन किया गया।
भव्य आरती समारोह में दर्शक, श्रोता और भक्तजन भाव विभोर हो उठे। बाबा परशुराम सेवा समिति के आयोजक कुमकुम ने बताया कि यह कार्यक्रम 29 अप्रैल से 6 म ई तक आयोजित हुआ। इस सिलसिले में केन्द्रीय मंत्री,राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री, विजय Samjh सिन्हा, सम्राट चौधरी, नगर विकास मंत्री, जिवेश मिश्रा, स्थानीय विधायक, नीलम देवी ( धर्मपत्नी, पूर्व विधायक, अनन्त सिंह) विधान पार्षद एवं पूर्व मंत्री, नीरज कुमार, कार्तिक सिंह , भाजपा नेता, नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नगर परिषद के सभापति, निलेश कुमार सिंह सहित कई नेता और अधिकारीगण भाग लिए। इस क्रम में भव्य कलश शोभायात्रा, भजन कीर्तन श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ, सभा और भव्य आरती का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि अब परशुराम स्थान जल्द ही पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। यहाँ औधोगिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास भी संभावित है।