शहीद अग्नीवीर जितेन्द्र सिंह तवर की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव
अलवर सांसद श्रीमद्भागवत सप्ताह नयागाव , माचाडी मे भी करेंगे शिरकत
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर सांसद एवं केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव आज शुक्रवार को राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिगावडा मे प्रातःकाल 8 बजे सांसद संवाद कार्यक्रम मे भाग लेगे और प्रातःकाल 9:45 बजे सांसद संवाद कार्यक्रम पाटन में तथा 11:45 बजे शहीद अग्नीवीर जितेन्द्र सिंह तवर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम नवलपुरा मे आयोजित किया जा रहा है इस शहीद अग्नीवीर जितेन्द्र सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम मे भी सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री यादव शामिल होकर मूर्ति का अनावरण करेंगे और इसके बाद दोपहर 12:50 बजे नयागाव , माचाड़ी मे श्रीमद्भागवत सप्ताह कार्यक्रम मे मौजूद रहेंगे।
इस दौरान इनके साथ रैणी-राजगढ प्रशासनिक अधिकारी व राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र से भाजपा से विधायक प्रत्याशी रहे बन्नाराम मीना भी मौजूद रहेंगे और आमजन की परिवेदनाऐ भी सुनेंगे।
मिडिया को यह सारी जानकारी केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव के वरिष्ठ कार्यकर्ता बन्नाराम मीना के द्वारा दी गई है।