June 23, 2025 5:45 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

विधानसभा क्षेत्र विधायक वीर सिंह भूरिया और मुस्लिम समाजजनों ने हज पर जा रहे कादर शेख का शानदार स्वागत किया

झाबुआ थांदला माणक लाल जैन

थांदला हज्जे बेतुल्लाह की पवित्र यात्रा पर बुधवार को पत्रकार कादर शेख उनकी पत्नी के साथ रवाना हुए नगर में जगह-जगह हाजियों का स्वागत किया जामा मस्जिद में मुस्लिम पांच सदर सेक्रेटरी ने स्वागत किया तो गांधी चौक पर जिला पंचायत अध्यक्ष पति जसवंत भाबर ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया पिपली चौराहे पर पार्षद राजू धानक ने स्वागत किया तो रेलवे स्टेशन पर विधायक वीर सिंह भूरिया विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र बारिया पूर्व पार्षद आनंद चौहान ने पुष्पमाला पहनाकर, शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया बैंड बाजे के साथ नात शरीफ पढ़ते हुए कादर शेख अपने निवास से मस्जिद गए वहां शुकाराने की दो रकात नमाज अदा की जमा मस्जिद से नात शरीफ पढ़ते-पढ़ते बस स्टैंड पहुंचे और वहां से देहरादून एक्सप्रेस से मुंबई के लिए रवना हुए हज यात्रियों को छोड़ने के लिए ये थे मौजूद विधायक वीरसिंह भूरिया जिला पंचायत अध्यक्ष पति जसवंत भाबर विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र बारिया पार्षद राजू धनक पूर्व पार्षद आनंद चौहान सैलाना विधायक प्रतिनिधि फिरोज पठान मुस्लिम पंच सदर हसमत उल्ला खान सेक्रेटरी रफीक शेख सलीम वकील हाजी अब्दुल हक रियाज खान हांजी तस्दीक खान पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सलीम खान फैयाज शेख करीम शेख साजिद शेख फैजान शेख अयान शेख फरदीन शेख कयुम शेख शहजाद शेख पत्रकार अली अजगर बोहरा पत्रकार जावेद खान पत्रकार शाहिद जैनब पत्रकार इमरान खान एवं शेख परिवार मौजूद रहा

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें