June 24, 2025 7:30 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अब आसमान भी सावधान हो गया है। पटना एयरपोर्ट पर 10 मई तक कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अब आसमान भी सावधान हो गया है। पटना एयरपोर्ट पर 10 मई तक कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। खासकर पटना से भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और गाजियाबाद जाने और आने वाली फ्लाइट्स को रद्द किया गया है।

सिर्फ उड़ानों पर ही नहीं, बल्कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी पहले से कहीं ज्यादा कड़ी कर दी गई है। तीन लेयर की सुरक्षा में जवानों को तैनात किया गया है। हर आने-जाने वाली गाड़ी की गहन जांच हो रही है और यात्रियों के सामान को भी बारिकी से स्कैन किया जा रहा है।

पटना एयरपोर्ट के जिन 6 विमानों को शनिवार तक के लिए रद्द किया गया है, इनमें चार इंडियो एयरलाइन्स की हैं, तो दो एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैं।जिनमे इंडिगो की विमान संख्या 6E 6485 भुवनेश्वर-पटना, पटना-भुवनेश्वर, 6E 6394 चंडीगढ़-पटना, पटना-चंडीगढ़, IX1591 हिंडन-पटना, पटना-हिंडन फ्लाइट रद्द कर दी गई है

हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि ये कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाए गए हैं।

तो जंग का यह साया अब देश के अंदरूनी यातायात पर भी असर डाल रहा है। पटना समेत कई शहरों में अलर्ट है और हर कदम पर सतर्कता बरती जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें