रिपोर्ट अनमोल कुमार
गया। सर्वे ऑफिस के निकट आरंभिक प्ले हाउस में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे | कार्यक्रम की शुरुआत टीका लगाकर और कार्ड देकर किया गया | यूकेजी के बच्चों ने मेरी मां गाने पर डांस करके सभी मम्मी को भाव विभोर कर दिया | स्कूल के निदेशक विनीत कुमार और सचिव रजनीश कुमार ने मदर्स डे के बारे में बच्चों को बताया कि कोई एक दिन ही नहीं बल्कि हर दिन मां का दिन होता है पर हमारे सरहद पर गए हुए उन बेटों को भी नहीं भूलना चाहिए जो अपनी जान हथेली पर रखकर देश की रक्षा कर रहे हैं तो उन मां के उन बच्चों के लिए भी हर मां के दिल से दुआ निकालनी चाहिए और साथ ही शहीद हुए जवानों के लिए मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की |
मां के बिना जिंदगी तो क्या इस सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती |स्कूल के प्रांगण में कई सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था | जिसमें बच्चे अपनी मां के साथ फोटो खिंचवाकर बहुत ही खुश हुए | प्राचार्या अलका सिंह और व्यवस्थापक मृगांक नारायण सिंह ने सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन बहुत खास है मां से अच्छी कोई दोस्त नहीं कोई टीचर नहीं होती | साल में एक दिन ही सही लेकिन महिलाएं इस दिन खुद पर गर्व महसूस करती हैं |
” हमारे हर मर्ज की दवा होती है मां हमें तकलीफ हो तो एक पांव पर खड़ी रहती है मां | सभी मम्मीयों के लिए बहुत सारे खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया गया | जिसमें म्यूजिकल चेयर, बैलून गेम, बिस्किट गेम, चीट गेम जिसमें अफसान रहमान, कृति ,सुरभि, शिल्पी, रेनू, दीपा, नेहा ,वीणा, मधु और प्रीति,विजेता रही |कुमारी कीर्ति और मोना कुमारी ने गाना गाकर सभी मम्मीयों का दिल जीत लिया। माननीया न्यायाधीश किरण चतुर्वेदी ने सभी विजेताओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया ।इसमें सबने खूब मस्ती की डांस टीचर गौतम एवं करते टीचर पंकज टीचर पंकज ने सभी बच्चों को प्यारी मां, मेरी मां के बराबर कोई नहीं गाने पर डांस करवाया। सभी शिक्षिकाओं अनुपम सिंह, ज्योति, स्नेहा , मीतू, वैष्णवी, गुलिस्ता और नाजिया ने मम्मी को क्राउन पहनाया और बैच लगाकर सभी मम्मीयों को सम्मानित किया और मदर्स डे की ढेर सारी बधाइयां दी |सभी नॉन टीचिंग स्टाफ ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने मेंअपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।