June 23, 2025 5:03 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

जिले में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया

झाबुआ माणक लाल जैन

 

झाबुआ, 10 मई 2025 शासन के निर्देशानुसार जिले में कानून व्यवस्था एवं आपात स्थितियों से निपटने के लिए कलेक्टर नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कलेक्टर नेहा मीना ने जिले में कानून व्यवस्था हेतु समस्त एसडीएम और एसडीओपी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी अनुभाग में संसाधनो की आवश्यकता होने पर अवगत कराये, कन्ट्रोल रूम के साथ सभी जिलाधिकारियों का समन्वय रहे, आम जनता को कन्ट्रोल रूम के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने, शस्त्र लाइसेंसियों के सत्यापन, जिले में समय-समय पर खाद्य, दवाईयों, उर्वरको एवं बीजों की जानकारी साझा करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त कोटवारों, नगर/ग्राम सुरक्षा समितियों का ओरियेन्टेशन किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने 24×7 कन्ट्रोल रूम सक्रिय रखने, सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय सुनिश्चित करने, बीट स्तरीय जानकारियां एकत्र करने, शस्त्र लाइसेंसियों और शस्त्र दुकानों का सत्यापन, विस्फोटक भण्डार ग्रहों का सत्यापन और बगैर सूचना के विस्फोटक सामग्री का विक्रय नहीं करने के लिए पाबंद करने के, पेट्रोल पम्पों, बैंक एटीएम आदि के सुरक्षा गार्डो के सूचीबद्ध करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त आवश्यकता होने पर जिले में मॉक ड्रिल कराये जाने, मॉक ड्रिल हेतु विद्युत विभाग एवं स्थानीय प्रशासन से समन्वय किये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर एच एस विश्वकर्मा, समस्त एसडीएम, समस्त एसडीओपी, चौकी प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें