नेशनल लोक अदालत की 08 खंडपीठों में निराकृत हुए 1191 एवं 03 करोड़ 18 लाख 46 हजार 2 सौ 94 रूपये अवार्ड पारित
बुरहानपुर नि.प्र.-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर म0प्र0 के निर्देशानुसार दिनांक 10.05.2025 को जिला न्यायालय बुरहानपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री प्रेमदीप सांकला के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उक्त अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों एवं जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं साथ ही न्यायिक कर्मचारियों से नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
शुभांरभ कार्यक्रम में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री शेख सलीम, श्री इन्दु कान्त तिवारी, चतुर्थ जिला न्यायाधीश, श्री निलेश कुमार जिरेती, द्वितीय जिला न्यायाधीश, श्रीमती सरिता जतारिया, मुख्य न्यायिक मजि0 एवं अन्य समस्त न्यायाधीशगण, सुश्री अनुपमा मुजाल्दे, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री युनुस पटेल, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ उपस्थित रहे।
लोक अदालत हेतु कुल 08 खंडपीठ गठित की गई। लोक अदालत के माध्यम से कुल 1191 प्रकरण निराकृत किये गये, जिनमें न्यायालय में लंबित समझौता योग्य 201 प्रकरण एवं प्रिलीटिगेशन से संबंधित बैंकों के प्रकरण, नगरपालिका के सम्पत्ति कर, जलकर तथा विद्युत विभाग, बीएसएनएल के प्रिलिटिगेशन के कुल 990 मामलों का निराकरण हुआ है। उक्त निराकृत मामलों में 3,18,46,294/- रूपये आवार्ड पारित किया गया एवं 1515 व्यक्ति लाभान्वित हुये। लोक अदालत में पैरालीगल वाॅलेन्टियर्स श्री महेन्द्र जैन, श्री नंदकिशोर जांगड़े, श्री अताउल्ला खान, श्री राजू भंवरे द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।