June 23, 2025 6:33 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

रक्षा मंत्री (वर्चुअल माध्यम से) तथा मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इण्टीग्रेशन एण्ड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया

रक्षा मंत्री (वर्चुअल माध्यम से) तथा मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 डिफेंस इण्डस्ट्रियल
कॉरिडोर के लखनऊ नोड में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इण्टीग्रेशन
एण्ड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया

टाइटेनियम एण्ड सुपर एलॉय मैटेरियल प्लाण्ट का उद्घाटन तथा स्टै्रटजिक
मैटेरियल टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

हमारा सपना कि उ0प्र0 दुनिया के टॉप डिफेंस प्रोडक्शन
और एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाए : रक्षा मंत्री

40 महीनों में ही ब्रह्मोस एयरोस्पेस इण्टीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी
सेण्टर की स्थापना हुई, इसके पीछे मुख्यमंत्री जी का बहुत बड़ा योगदान

ब्रह्मोस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी रक्षा क्षेत्र में
भारत की आत्मनिर्भरता के प्रयास को मजबूती प्रदान करेगी

डिफेंस कॉरिडोर में अब तक लगभग 180 एम0ओ0यू0 किए जा चुके,
जिसमें लगभग 34 हजार करोड़ रु0 का निवेश प्रस्तावित,
अब तक 4,000 करोड़ रु0 का निवेश किया जा चुका

डबल इंजन सरकार ने उ0प्र0 में खेल से लेकर खेत तक, कल्चर
से लेकर कनेक्टिविटी तक, पुलिस से लेकर पॉलिसी तक और
टेक्नोलॉजी से लेकर टूरिज्म तक हर क्षेत्र में विकास किया

रक्षा सामग्री की आपूर्ति के लिए अन्य देशों पर निर्भर होने के स्थान पर
स्वयं आत्मनिर्भर होना किसी भी स्वावलम्बी देश के लिए आवश्यक : मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य
प्राप्त करते हुए लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इण्टीग्रेशन एवं
टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया गया

उ0प्र0 में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर के 06 नोड
तय, इन सभी नोडों पर तेजी से कार्य चल रहा

06 डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर में 50 हजार करोड़ रु0 का निवेश
किया जाएगा, इसके माध्यम से 01 लाख युवाओं को रोजगार
प्राप्त होगा, अब तक 57 एम0ओ0यू0 किये जा चुके

प्रदेश सरकार ने उस समय 200 एकड़ भूमि ब्रह्मोस एयरोस्पेस के लिए
उपलब्ध करायी, अब इस यूनिट के माध्यम से ब्र्रह्मोस मिसाइल
के उत्पादन का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा
मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री जी,
रक्षा मंत्री जी तथा तीनों सेनाओं के बहादुर जवानों को बधाई दी

आतंकवाद को कुचलने के लिए प्रधानमंत्री जी के
नेतृत्व में पूरे भारत को एकजुट होने का समय

विगत 08 वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा 33 सेक्टोरियल पॉलिसीज के
माध्यम से प्रदेश को निवेश के ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया गया

रक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड डिफेंस अपडेट-2025 पत्रिका का विमोचन किया
लखनऊ : 11 मई, 2025

रक्षा मंत्री, भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह जी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज यहां उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इण्टीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी उद्घाटन किया गया। डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में आत्मनिर्भरता के लिए ‘मेक इन इण्डिया’ अभियान के तहत इस फैसिलिटी की स्थापना की गयी है। उन्होंने टाइटेनियम एण्ड सुपर एलॉय मैटेरियल प्लाण्ट का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर स्टै्रटजिक मैटेरियल टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स की एयरोस्पेसप्रेसिसन कास्टिंग प्लाण्ट, टै्रक प्रेसिसन सॉल्यूशन यू0के0, एयरोस्पेस फोर्ज शॉप एण्ड मिल प्रोडक्ट्स प्लाण्ट, एयरोस्पेस प्रेसिसन मशीनिंग शॉप, स्टै्रटजिक पाउडर मैटलर्जी फैसिलिटी, स्ट्राइड एकेडमी तथा पी0टी0सी0 रिसर्च एण्ड डेवलपमेण्ट सेण्टर का शिलान्यास किया गया। रक्षा मंत्री जी कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। रक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री जी ने डी0आर0डी0ओ0 की पत्रिका वर्ल्ड डिफेंस अपडेट-2025 का विमोचन भी किया। इस अवसर पर देश के रक्षा विकास से सम्बन्धित लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री जी ने कहा कि आज का दिन लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। आज ब्रह्मोस एयरोस्पेस इण्टीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया गया है। यह हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के कार्यों को मान्यता देने, उसे रिकग्नाइज करने और उनके योगदान का स्मरण करने का दिन है। आज का दिन उस शक्ति की आराधना का दिन है, जो हमारी सेनाओं को सम्बल प्रदान करती है और जो हमारी सेनाओं में निहित होकर दुश्मन पर कहर बरपाती है।
रक्षा मंत्री जी ने कहा कि आज नेशनल टेक्नोलॉजी डे है। आज के ही दिन वर्ष 1998 में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया था। वह परीक्षण हमारे वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, डिफेंस कार्मिकों और अन्य अनेक स्टेकहोल्डर्स के अथक प्रयासों का परिणाम था। आज का दिन उनके लिए भी व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने अपने शहर लखनऊ के लिए एक सपना देखा था कि यह शहर भारत के डिफेंस सेक्टर को मजबूत करने में एक बड़ा योगदान दे। यह सपना आज पूरा हुआ है।
रक्षा मंत्री जी ने कहा कि इस टेस्टिंग फैसिलिटी के शिलान्यास के समय उन्होंने मुख्यमंत्री जी से इस प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा करने की इच्छा जाहिर की थी। यह प्रसन्नता का विषय है कि हम इस कार्य में सफल हुए। महज 40 महीनों में ही इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया। आज हमारे आसपास जैसी परिस्थितियां हैं, उसे देखते हुए यह बेहद जरूरी है कि हम अपने लक्ष्यों को इसी प्रकार समयबद्ध तरीके से पूरा करते रहें।
रक्षा मंत्री जी ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने कम समय में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इण्टीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी सेण्टर की स्थापना हो सकी है, तो इसके पीछे मुख्यमंत्री जी का बहुत बड़ा योगदान है। डी0आर0डी0ओ0 के वैज्ञानिक, इंजीनियर और इस प्रोजेक्ट से जुड़े हर व्यक्ति का योगदान भी बहुत महत्वपूर्ण है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके इस इण्टीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का निर्माण किया है।
रक्षा मंत्री जी ने कहा कि जब हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के विजन को लेकर आगे बढ़ी थी, उस समय हमारे सामने अनेक बड़े लक्ष्य थे। उस समय हमारा एक उद्देश्य यह भी थाकि हम उत्तर प्रदेश को एक बार फिर देश के प्रोडक्शन सेण्टर के रूप में विकसित करें। यू0पी0 डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर लखनऊ सहित कानपुर, झांसी, चित्रकूट, आगरा और अलीगढ़ से होकर गुजरता है। इसके सभी नोड्स आने वाले समय में विकास के नए केन्द्र बनकर उभरेंगे।
रक्षा मंत्री जी ने कहा कि एक समय कानपुर और उसके आसपास का क्षेत्र मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाता था। आर्थिक रूप से यह क्षेत्र बहुत समृद्ध था। इसे पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता था। आजादी के बाद अनेक कारणों से आर्थिक प्रगति की राह में यह क्षेत्र पिछड़ गया। डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण के बाद यह क्षेत्र फिर से अपने पुराने वैभव को प्राप्त करने की ओर आगे बढ़ चला है। कानपुर विकास की उन ऊंचाइयों को छूएगा, जो दुनिया के विकसित क्षेत्रों के लिए अनुकरणीय होगा। भविष्य में जब कभी पश्चिमी देशों में कोई क्षेत्र प्रगति करेगा, तो उसे ‘कानपुर ऑफ द वेस्ट’ कहा जाएगा। डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के सभी नोड्स का विकास करने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें