November 19, 2025 12:58 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में 2 करोड़ से अधिक पूंजी निवेश का निर्णय

 

रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग,बिहार श्री मिहिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक की गयी। बैठक में 02 करोड़ से अधिक पूँजी निवेश के, स्टजे -1 के कुल 04 प्रस्तावां जिसमें संभावित पूँजी निवेश की राशि रू 154.53 करोड़ सन्निहित है को सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने हेतु अनुशंसा की गई। साथ ही कुल 03 इकाईयां में सन्नहित रु 11.23 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने हेतु अनुशंसा की गई। इसके अतिरिक्त 02 करोड़ तक पूँजी निवेश के, स्टेज-1 के कुल 01 प्रस्ताव जिसमें संभावित पूँजी निवेश की राशि रू 1.25 करोड़ सन्निहित है को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी।
बैठक में मेसर्स आर0 एम0 पी0 फैब सोर्सिंग प्रा0 लि0, मेसर्स बी0 के0 वेयरहाऊसिंग एल0एल0पी, मेसर्स साजिन टेक प्रा0 लि0, मेसर्स गोग्रीन एप्रैल लि0, मेसर्स फर्माडील एजेंसी, मेसर्स आर0 आर0 राईस इन्डस्टींज एण्ड टेंडिंग प्रा0 लि0, मेसर्स मोर्डन अमृत फीड कम्पनी प्रा0 लि0 सहित अन्य इकाइयो को अनुशंसा प्रदान की गयी।
बैठक में श्री मिहिर कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, निखिल धनराज निप्पाणीकर, उद्योग निदेशक उद्योग विभाग, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी, अग्निषमन विभाग के पदाधिकारी, वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी, उर्जा विभाग के पदाधिकारी, नगर विकास एवं आवास विभाग के पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें