July 13, 2025 8:37 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

देशव्यापी हड़ताल अब 9 जुलाई 2025 को 20 मई को डीएम कार्यालय सूरजपुर पर होगा प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

 

नोएडा, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय मंच ने 15 मई 2025 को बैठक कर 20 मई 2025 की प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल को पहल गांव में क़ूर आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में देश में उत्पन्न राजनीतिक घटनाक्रमों व देश की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ट्रेड यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल की तिथि को 20 मई 2025 से बढ़ाकर 09 जुलाई 2025 करने का निर्णय लिया! साथ ही बैठक में यह भी तय किया गया की 20 मई 2025 को सभी राज्यों की राजधानियों, जिलों और औद्योगिक क्षेत्रों/ कार्य स्थलों पर बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन की कार्रवाई किए जाने का आह्वान मजदूरों से किया गया।
उक्त पर आज 16 मई 2025 को गौतम बुध नगर के श्रमिक संगठन इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू , एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एआईसीसीटीयू, टीयूसीआई, एलपीएफ, यूपीएलएफ व जनपद के अन्य मजदूर संगठन/ट्रेड यूनियनों की बैठक सेक्टर- 3, नोएडा पर हुई! बैठक में हड़ताल के लिए चलाए गए अभियान की समीक्षा की गई और मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं (लेबर कोट्स) को रद्द करवाने एवं न्यूनतम वेतन ₹26000 घोषित करवाने सहित अन्य मांगों पर अभियान को 9 जुलाई 2025 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया।
साथ ही 20 मई 2025 को प्रातः 11:00 बजे डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर विरोध प्रदर्शन कर 9 जुलाई 2025 को होने वाली हड़ताल का नोटिस एवं मांगों का ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक के माध्यम से जनपद के मजदूरों से 9 जुलाई 2025 की हड़ताल की तैयारी में अभी से जी जान से जुट जाने की अपील की गई।
बैठक में इंटक नेता संतोष तिवारी व योगेंद्र चौहान, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर व रामस्वारथ, यूपीएलएफ नेता रामनरेश यादव व ललित शर्मा ललित शर्मा, टी यू सी आई नेता उदय चंद्र झा, एक्टू नेता अमर सिंह, बी एल यू नेता ब्रह्मपाल सिंह व शेर सिंह, यूटीयूसी नेता नूर आलम, श्रमिक प्रतिनिधि ओमेंद्र सिंह बैंसला, लोक मजदूर सभा नेता देवेंद्र अवाना आदि नेता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें