June 24, 2025 6:06 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

अन्तर्राष्ट्रीय क्रेता विक्रेता सम्मेलन बिहार में कृषि क्षेत्र को नया आयाम देगा – चिराग

अन्तर्राष्ट्रीय क्रेता विक्रेता सम्मेलन बिहार में कृषि क्षेत्र को नया आयाम देगा – चिराग

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। राजधानी के ज्ञान भवन में अन्तर्राष्ट्रीय क्रेता विक्रेता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री, चिराग पासवान ने कहा कि यह सम्मेलन बिहार में कृषि के क्षेत्र में नया आयाम पैदा करेगा। उन्होंने बिहार फसर्ट, बिहारी फसर्ट की बात को दोहराते हुए कहा कि कृषि उत्पादन में बिहार काफी अग्रणी है। कृषि को उद्योग से जोड़कर प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर बनाने के सपनों को साकार करना है। उन्होंने कहा कि आज के सम्मेलन में क्रेता के रूप में 22 देशों के 70 निवेशक आए हैं जो एक बिहार के विकास में नया अध्याय बनाएंगे। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे एक हब बनाया जाएगा, जो किसानों के लिए हितकारी और लाभकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह डब्ल इंजन की सरकार बिहार की तरक्की में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के साथ मिलकर नया इतिहास बनाएंगा ।
श्री चिराग ने बिहार के एतिहासिक पहलूओं की चर्चा करते हुए नालन्दा विश्वविद्यालय, माता सीता की धरती, भगवान बुद्ध, महावीर, चाणक्य, आर्यभट की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है यही से देश भर में सबसे ज्यादा आई ए एस, आई पी एस हुए हैं। बिहारी ने देश विदेश में अपना डंका बजाया है। उन्होंने कहा कि सितम्बर माह में दिल्ली में वर्ल्ड फूड मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर से कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण से निर्मित बस्तुओं का प्रदर्शनी लगाया जाएगा। उन्होंने मुजफ्फरपुर के लीची, दरभंगा के मखाना और अन्य उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने की चर्चा की।
बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री, विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एग्रीकल्चर ही बिहार का कल्चर है। उन्होंने कहा कि बिहार का 76℅ लोग कृषि पर ही आधारित है। जैविक खेती, और आधुनिक कृषि से खेती की उर्वरक क्षमता में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि कृषि के विकास के लिए मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने एक रोड़मेप तैयार किया है जो बिहार के विकास में सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज ही मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने किसानों के लिए एक एप्प का उद्घाटन किया है जो कृषि संबंधित सभी जानकारियों से परिपूर्ण है ।
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री, नीतीश मिश्रा ने कहा कि कृषि जनित उद्योग को प्राथमिकता देने के लिए इस बर्ष सरकार ने 370 करोड़ का बजट पास किया है जो किसानों और नये उद्यमियों के उन्नति में कारगर साबित होगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग,बिहार सरकार मिहिर कुमार सिंह, अतिरिक्त सचिव, खाद्य प्रसंस्करण, भारत सरकार के मिनहाज़ आलम, कृषि सचिव, बिहार सरकार के संजय कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण और निर्यात प्राधिकरण, भारत सरकार के अभिषेक देव ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें