June 24, 2025 6:55 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

साध्वीश्रीजी का जावरा चातुर्मास प्रवेश 4जुलाई

धार (मोहनखेड़ा) माणक लाल जैन

आज मोहनखेडातीर्थ मे मुहुर्त प्रदान
युगप्रभावकाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद्विजय नित्यसेन सूरिश्वर जी म सा व आचार्य श्रीमद विजय जयरत्न सुरिश्वरजी म सा की आज्ञानुवर्तिनी परम पूज्य साध्वी श्री भुवन प्रभाश्रीजी महाराज साहब की सुशिष्या डॉक्टर अमृतरसा श्रीजी आदि ठाणा 3 के दर्शन वन्दन व चातुर्मास प्रवेश मुहुर्त लेने जावरा श्रीसंघ अध्यक्ष अजित जी चत्तर के नेतृत्व मे परिषद अध्यक्ष सुमित जी दसेड़ा परामर्शदाता नगीन जी सकलेचा महासचिव अशोक जी नवलखा कोषाध्यक्ष प्रकाश जी जैन एवं पारस जी सकलेचा , अशोक जी कटारिया , ज्ञानचंद जी चत्तर, पीयूष जी मुणत आज 18 मई को मोहनखेडा तीर्थ पधारे ।साध्वीश्रीजी ने जावरा में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश 4 जुलाई का मुहुर्त श्रीसंघ को प्रदान किया । अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया की साध्वी भगवंत के चातुर्मास की घोषणा गच्छाधिपति श्री ने चातुमार्स उद्घोषणा पर्व पर जावरा की थी जिसके लिये जावरा श्रीसंघ ने मोहनखेड़ा तीर्थ पहुँच कर में दादा गुरूदेव श्रीमद विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा के दरबार मे पूजा अर्चना कर साध्वी श्रीजी से चातुर्मास प्रवेश का शुभ मूहर्त प्राप्त किया व चातुमार्स सम्बधित चर्चा की ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें