June 24, 2025 6:24 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए

झाबुआ माणक लाल जैन

 

कलेक्टर द्वारा एक आवेदक को 20 हजार, एक आवेदक को 15 हजार एवं दो आवेदक को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई

झाबुआ, 20 मई 2025 कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई।
आवेदिका रिद्धि मुलेवा निवासी पेटलावद तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि आवेदक के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है एवं परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदक ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
आवेदिका पांगली अमलियार निवासी ग्राम मुजाल तहसील थांदला द्वारा बताया गया कि आवेदक के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
आवेदिका अनिता गुंडिया निवासी ग्राम नागनवाट तहसील मेघनगर एवं आवेदिका चन्दा खनोड (गारी) निवासी ग्राम तलावली द्वारा बताया गया कि आवेदक के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है एवं परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदिका ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा दोनों आवेदकों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
आवेदक जसवंतसिंह पिता जामसिंह सरताना तहसील झाबुआ द्वारा बटवारा करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। शेतान पिता टिटिया गणावा निवासी ग्राम मालखंडवी तहसील मेघनगर द्वारा बताया गया कि वर्षों पूर्व बिक्री भूमि को लेकर विपक्षी द्वारा विवाद करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदिका नर्मदा पति स्व. मोहनलाल परमार निवासी एम. जी. मार्ग राणापुर द्वारा बताया गया कि उसके पति की सेवानिवृत्त के पश्चात मृत्य होने से परिवार पेंशन स्वीकृति के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
आवेदक समस्त ग्रामवासी ग्राम गडुली व खच्चरटोडी द्वारा बताया गया कि गडुली तालाब के किनारे पर तलाईया बनी हुई है तथा तालाब पर बारिश में अत्यधिक पानी के निकास हेतु पाईप(नाला) लगाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक समस्त ग्राम पंचायत नेगड़िया द्वारा बताया गया कि ग्राम नेगड़िया के ताहेड फलिया में पीने के पानी की परेशानी होने से एक नवीन हेंडपम्प स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक रामा पिता भूरिया निवासी ग्राम गोदड़िया तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत गोदड़िया में पुलिया निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से पाईप लगाने से प्रार्थी की जमीन में नुकसान होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 62 आवेदन आए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें