रिपोर्ट अनमोल कुमार।
पटना। बिहार के पूर्व मुख्य पोस्टमास्टर जनरल (CPMG) श्री सुजीत कुमार चौधरी जी ने उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान (UMSAS), पटना का औपचारिक भ्रमण किया।
इस अवसर पर उनकी अगुवाई उप विकास आयुक्त एवं संस्थान के क्यूरेटर द्वारा संयुक्त रूप से की गई। भ्रमण के दौरान श्री चौधरी जी ने स्वर्गीय उपेन्द्र महारथी जी के बहुमूल्य योगदान पर चर्चा करते हुए संग्रहालय का गहन अवलोकन किया। उन्होंने वहाँ प्रदर्शित पारंपरिक हस्तशिल्प कलाओं की सराहना की एवं शिल्प निर्माण की प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने संस्थान में संचालित विभिन्न हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली और युवाओं को स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाने के लिए इन पहलों की सराहना की।
भ्रमण के उपरांत श्री चौधरी जी ने संस्थान परिसर में स्थित पटना हाट का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने स्थानीय शिल्पकारों द्वारा निर्मित पारंपरिक उत्पादों को नज़दीक से देखा, समझा और उनकी गुणवत्ता एवं डिज़ाइन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
श्री चौधरी जी ने अपने अनुभव को “रचनात्मक दृष्टिकोण को और समृद्ध करने वाला” बताया और संस्थान की कार्यप्रणाली एवं प्रयासों की सराहना की।
यह भ्रमण न केवल संस्थान के लिए गौरव का क्षण रहा, बल्कि शिल्पकारों एवं प्रशिक्षुओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना।