June 23, 2025 5:52 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

कैबिनेट मंत्री ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हेक्साकॉप्टर ड्रोन के माध्यम से सीड बॉल्स छिड़काव का शुभारम्भ किया

झाबुआ माणक लाल जैन

कैबिनेट मंत्री ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हेक्साकॉप्टर ड्रोन के माध्यम से सीड बॉल्स छिड़काव का शुभारम्भ किया

झाबुआ, 22 मई 2025 जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर नेहा मीना की विशेष उपस्थिति में हेक्साकॉप्टर ड्रोन के माध्यम से सीड बॉल्स छिड़काव का शुभारम्भ किया गया।
हेक्साकॉप्टर ड्रोन के माध्यम से अतिथियों की उपस्थिति में पहले इमली और सीताफल के बीजो का छिड़काव किया गया। इसके उपरान्त आजीविका मिशन की दीदीओं द्वारा ड्रोन के छिद्रों के आकार के अनुरूप बनाये गये सीडबॉल्स का छिड़काव किया गया।
इस उपलक्ष्य मे कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि विगत वर्ष जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सीडबॉल्स का छिड़काव किया गया था जिसके सार्थक परिणाम नजर आए है। इस वर्ष भी सीडबॉल्स छिड़‌काव का कार्य वृहद स्तर पर किया जाएगा जिसके लिए शुभकामना एवं बधाई है। ड्रोन के माध्यम से छिड़काव दुर्गम क्षेत्र एवं जंगल के अंदर भी पहुच कर छिड़काव किया जा सकता है। उन्होंने सभी से अपील की जलवायु परिवर्तन के कारण पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है कि सभी पौधा रोपण करे एवं उसके बड़ने तक सुरक्षा करें।
कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि विगत वर्ष व्यवस्थित रूप से 54 स्थानों पर 20 लाख से अधिक सीड बॉल्स का छिड़‌काव किया गया था जिसके पॉजीटिव परिणाम आये है। इसका उद्देश्य यह है कि एक ऐसा सस्टेनेबल मॉडल बनाये जाए जिससे वर्ष दर वर्ष होने वाले जलवायु परिवर्तन से बचाव के क्षेत्र में हमारे प्रयासो को सार्थकता प्रदान करे। विगत वर्ष सीड बॉल्स के सराहनीय परिणाम आने पर कलेक्टर ने ग्रामीण विकास और वन विभाग के अमले को साधुवाद दिया।
कलेक्टर ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि पर्यावरण से प्राप्त संसाधनो के बदले पर्यावरण हमारी ओर से पर्यावरण का संरक्षण किया जाए। इस वर्ष हेक्साकॉप्टर ड्रोन के माध्यम से आज ट्रायल के आधार बीजो और सीड बॉल्स का छिडकाव किया गया है। यंत्रीकरण को जोर देने एवं दुर्गम क्षेत्र में भी पंहुच सुनिश्चित करने हेतु ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है।
शुभारंभ के उपरान्त समस्त अतिथियों द्वारा हाथीपावा पहाड़ी पर सांकेतिक रूप से सीड बॉल्स का छिडकाव किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्रसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी. एल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाचले, उप संचालक कृषि नगिन रावत, आजीविका मिशन की दीदियां एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें