*रैणी के बिनजारी गांव मे सांसद सम्पर्क संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित*
*केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व सांसद भूपेन्द्र यादव ने एक पेड मां के नाम से लगाया और 110 पेड सरपंच व प्रमुख गणमान्य लोगो को एवं खिलाडियो को तथा विधार्थियो को बांटे*
*जनसुनवाई भी की गई जिसमे 60 लोगो की परिवेदनाऐ भी सुनी*
*बिणजारी से काटवाडी होती हुई 4 किमी पक्की डामर सड़क बनवाने की भी घोषणा की*
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर सांसद एवं केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री ने अपने सारे संसदीय क्षेत्र मे इन दिनो सांसद सम्पर्क संवाद कार्यक्रम के माध्यम से गांवो मे जाकर आमजन से जनसम्पर्क कर उनकी समस्याओ को सुन रहा है और परिवेदनाऐ लेकर सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराते हुए निराकरण कराया जा रहा है।
इसी क्रम मे रविवार 25 मई को रैणी-उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिणजारी मे सांसद सम्पर्क संवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमे वन एवं पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव ने माता शारदे को नमन कर दीप प्रज्वलित किया और फिर एक पेड मां के नाम से विधालय प्रांगण मे लगाया तथा इसके बाद मे राजपुरछोटा पंचायत सरपंच बिशनलाल बैरवा को एवं अन्य 10 व्यक्तियो को भी पेड लगाने के लिए प्रेरित करते हुए पेड दिए गए एवं इसके बाद बीलेटा पंचायत सरपंच नवल किशोर गुर्जर को व बीलेटा पंचायत के 10 अन्य लोगो को इसी तरह से छिलोड़ी पंचायत सरपंच प्रतिनिधी मुरारीलाल यादव को व 10 अन्य लोगो व पाटन पंचायत को भी इसी तरह से पेड दिए गए और इसके बाद खिलाडियो को भी पेड वितरित किए और इसके बाद विधार्थियो को भी पेड बांटे गए।
इस दौरान सभी विभागो के सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगण भी मौजूद रहे।
बन्नाराम मीना ने आसपास के सभी गाँवो की एक सामुहिक रूप से 4 किमी लम्बी सड़क बिणजारी से काटवाडी होती हुई पिनान सड़क तक बनवाने की मांग रखी जिस पर भूपेन्द्र यादव ने इस पक्की डामर सड़क को बनवाने की घोषणा भी की है तथा ईआरसीपी योजनान्तर्गत इन सभी गाँवो को जोडने की भी बात बताई।
कार्यक्रम मे 60 लोगो ने अपनी परिवेदनाऐ लिखित मे भूपेन्द्र यादव को दी गई जिनको रजिस्ट्रढ किया गया।
इस दौरान सांसद यादव ने अपना स्वागत फूल मालाओ से व साफा बांधकर स्वागत नही कराया बल्कि यादव ने सभी से अपील की है कि जो पैसा फूल मालाओ मे व साफा बंधन मे खर्च होता है उस पैसे की किताबे खरीदकर स्कूल लाईब्रेरी मे दीजिए।
इसी तरह से यादव ने आमजन सभी से यह भी आग्रह किया है आप फोन को पढाई मे काम लिजिए लेकिन 30 प्रतिशत फोन से पढिये और 70 प्रतिशत किताबो से पढिये।
यादव ने लाईब्रेरी खुलवाने पर भी जोर देकर सभी से अपील की है कि आमजन सहयोग कर हर गांव मे पुस्तकालय खुलवाइये।