*रैणी के सालोली गांव मे एक महिला अपने दो बच्चो सहित सूखे कुऐ मे कुद गई एक छोटे वाले बच्चे की हुई मौत और दोनो मां-बेटे हुए घायल*
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की सालोली पंचायत मुख्यालय के गांव सालोली मे सोमवार को अनिता देवी पत्नी राजेश योगी नाम की महिला अपने दो बच्चो को लेकर सूखे कुऐ मे कुद गई जिनमे से एक बच्चे छोटे वाले की तो तुरंत ही मौत हो गई जिसकी उम्र 4 साल के करीब बताई गई और दूसरा बडा वाला बेटा जिसकी उम्र 8—9 साल की बताई गई वह घायल हो गया और स्वयं अनिता देवी योगी के दोनो हाथ टूटने की खबर मिल रही है।
स्थानीय सरपंच रामसिंह मीना ने मिडिया को बताया कि अनिता देवी का पति बाहर मजदूरी कार्य करता है और सोमवार सुबह के समय अनिता देवी ने अपने तीनो बच्चो के साथ सूखे कुऐ मे गिरकर आत्म-हत्या करने का प्रयास किया लेकिन एक लडका बीच वाला था वो तो अपनी मा से हाथ छुड़ाकर भाग गया और छोटे वाले लडके को पहले कुऐ मे फेक दिया तथा बडे ही बडे वाले लडके को अपने साथ मे लेकर अनिता देवी कुऐ मे गिर गई जिससे छोटे ही छोटे वाले लडके की तो मौत हो गई और ये दोनो मां-बेटे घायल हो गए जिनको लेकर राजगढ अस्पताल गये जहा से अलवर भेज दिए तथा सरपंच मीना ने बताया कि बडे लडके की छाती मे चोट लग गई है एवं स्वयं अनिता योगी के दोनो हाथ टूटने की बात बताई है।
मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय सरपंच रामसिंह मीना के द्वारा दी गई है।