June 24, 2025 7:29 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

कलेक्टर द्वारा एपीसी की समीक्षा बैठक आयोजित   

झाबुआ माणक लाल जैन

 

*कलेक्टर द्वारा एपीसी की समीक्षा बैठक आयोजित*

 

झाबुआ, 26 मई 2025 कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में एपीसी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वर्ष 2024-25 में जिले में फसलो के उत्पादन की समीक्षा की गयी। जिले में सोयाबीन की उत्पादकता 1590 किग्रा/हे. है जो राष्ट्रीय व राज्य की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता से अधिक है।

बैठक में अवगत कराया गया कि विभाग के द्वारा डीएपी का उपयोग हतोत्साहित कर एनपीके उर्वरको का उपयोगा प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके तहत वर्ष 2023-24 में डीएपी का उपयोग 8000 मेट्रिक टन से अधिक था जो वर्ष 2024-25 में 3918 मेट्रिक टन रहा। एनपीके के उपयोग में 76% की वृद्धि होकर 4936 मेट्रिक टन उपयोग किया गया।

इसी के साथ जिले में उत्पादकता 204.8 हे. क्षेत्र में पूसा 16 लगाया गया जिसके उत्पादकता 1364 क्विंटल/है. रही। बैठक में सिंचित क्षेत्र में वृद्धि, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, असमय वर्षा होने से बीज की माँग में वृद्धि, वनाधिकार प‌ ट्टाधारी के किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने की समीक्षा की गयी।

कलेक्टर ने जे फार्म पोर्टल के तहत पंजीकृत कृषको, यंत्र किराये से लेने वाले कृषको एवं कस्टम हाइरिंग सेन्टर को ओनबोर्ड किये जाने की समीक्षा की गयी। कलेक्टर ने कृषको जे फार्म सर्विस के सम्बन्ध में कृषको को जागरूक करने, विकासखण्डवार वर्कशॉप कर सम्पूर्ण जानकारी दिये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में वनाधिकार पट्‌टाधारी किसानो को सोलर पंप सेट, किसान, फसल बीमा, मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभ दिये जाने हेतु वर्ष 2025-26 के लक्ष्य सम्बन्ध में अवगत कराया। साथ ही कृषकों के एफपीओ, ड्रोन के माध्यम से छिड़‌काव, दलहन एवं तिलहल फसलो की समीक्षा की गयी।

*उद्यानिकी विभाग:-*

 

जिले में तरबूज और हल्दी का रकबा बढ़ा है साथ ही मसाला उत्पादन में धनिया को प्रमुखता से लगाया गया। पॉली हाऊस, शेडनेट हाउस के तहत किये गये प्रयासो की प्रशंसा की।

*पशुपालन:-*

जिले में आचार्य विद्यासागर योजना, नंदीशाला योजना, जैसी योजनाओं की समीक्षा कर कृत्रिम गर्भाधान, चलित पशु चिकित्सा के तहत सुविधाओ को आमजन तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया।

*मत्स्य:-*

प्रधानमंत्री संपदा योजना अंतर्गत रीसर्क्युलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (RAS) के तहत मदरानी और जामली में दो यूनिट के निर्माण के संबंध में अवगत कराया गया। मत्स्योत्पादन के तहत दिये जाने वाले पट्टों हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से समन्वय करने हेतु निर्देशित किया।

*सहकारी विभाग:-*

कॉपरेटिव विभाग दिये जाने वाले ऋणो, बैंको की वित्तीय स्थिति की जानकारी दी गयी। सोसाइटी के माध्यम से ओवर फायनेन्सिंग ना किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

*डेयरी:-*

जिले में दुग्ध संघ की गठित 156 समितियों में से कार्यरत 89 समितियों के माध्यम से किये जा रहे प्रयासो को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, उप संचालक कृषि नगीन रावत, उपसंचालक पशुपालन डॉ विल्सन डावर, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री नीरज साँवलिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें