June 24, 2025 6:38 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

भगवान श्री शनि देव की जन्म उत्सव प्रति वर्ष अनुसार धूमधाम से मनाया गया

झाबुआ (थांदला) माणक लाल जैन।

थांदला नगर में कलयुग के न्यायाधीश भगवान श्री शनि देव की जन्म उत्सव प्रति वर्ष अनुसार धूमधाम से मनाया गया श्रीमंदिर पर हवन का आयोजन राठोर समाज की ओर से दशरथ राठौर राजाबाई राठौर समाज जनो की और से हवन हुआ भगवान शनि देव को 56 भोग भी लगाया पश्चात महाआरती के लाभार्थी मेवाडा राठौर समाज के शनी मंदिर अध्यक्ष नरेन्द्र राठौर ओर सभी भक्तों ने की महाआरती की मंदिर समिति की ओर से भक्तो हेतु सभी समुचित व्यवस्था कर रखी थी इस अवसर पर फरीयाल खिचड़ी नुकती पंजेरी की प्रसादी भक्त अक्कू जी तलेरा ओर सुमित जी तलेरा परिवार ने प्रसादी वितरण की यह स्थान भक्तो के आस्था का सभी मनोकामना पूर्ण होने का शनि ग्रह दोष निवारण का शनि महाराज की पूजा अर्चना का भक्तो के जीवन में बहुत महत्व माना जाता हे

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें