*राष्ट्रीय कौशल और व्यावसायिक शिक्षा परिषद् द्वारा निदेशक मानव उपाधि कार्यक्रम संपन्न*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
मोहनिया ( कैमूर) कौशल के बढ़ते कदम राष्ट्रीय कौशल और व्यावसायिक शिक्षा परिषद (NCSVE) ने कौशल विकास में नए मील के पथ पर कदम बढ़ाये हैं। इस समारोह में डा संतोष कुमार चतुर्वेदी,मोहनिया, भभुआ (कैमूर) को सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि इस कौशल प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है युवा और उद्यमी जनजाति के लिए कौशल और व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और विकास कर प्रोत्साहित करना। साथ ही रोजगार से जोड़ना। कार्यक्रम का उद्देश्य:युवाओं को तकनीकी और कौशलिक शिक्षा प्रदान करना।रोजगार सृजन और उद्यमिता को बढ़ावा देना।उच्च गुणवत्ता और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना।हमारी पहचान ही आपका भविष्य है।
परिषद् के अध्यक्ष,डॉ दया शंकर पाण्डेय ने संतोष कुमार चतुर्वेदी को मानक निदेशक के रूप में सम्मानित करते हुए कहा कि परिषद विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करती है शिक्षा,कौशल, मानद, उपाधि,प्रोत्साहन और अन्य सामाजिक कार्य। उन्होंने कहा कि जुड़िए हमारे साथ और बढ़ाइए अपने कौशल में नवाचार और विकास का सफर को।