झाबुआ माणक लाल जैन
*आईटीआई में “युवा संगम” कार्यक्रम 4 जून को*
झाबुआ, 28 मई 2025 मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल तथा रोजगार संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी कैलेण्डर अनुसार प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को जिला स्तरीय युवा संगम- रोजगार/स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किये जाने के निर्देश के अनुक्रम में कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान के मार्गदर्शन में 4 जून 2025 को शासकीय आईटीआई झाबुआ में प्रातः 11:00 बजे से युवा संगम कार्यक्रम के तहत संयुक्त रूप से रोजगार, स्व-रोजगार योजनान्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में निजी क्षेत्र की 3-4 कम्पनियों/प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधी रोजगार मेले में उपस्थित होंगे। जिले के शिक्षित बेरोजगार महिला/पुरुष अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18-35 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता-5वीं से 12वीं, आईटीआई, पॉलीटेक्निक डिप्लोमा एवं स्नातक उर्तीण हैं वे इस जिला स्तरीय रोजगार/स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्ति हेतु साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। संयुक्त रूप से आयोजित युवा संगम (रोजगार मेले) में स्व-रोजगार हेतु शासन की हितग्राही मूलक योजनान्तर्गत हितग्राहियों को विभिन्न घटक विभागों द्वारा स्वीकृत ऋण के हितलाभ का वितरण भी किया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य समस्त मूल प्रमाण-पत्रों, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, समग्र आईडी एवं बायोडाटा सहित 4 जून 2025 को शासकीय आईटीआई झाबुआ में आयोजित युवा संगम कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है।