July 13, 2025 7:02 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

ज्ञान के सागर थे महर्षि अंजे शानंद:आचार्य ललितानंद जी महाराज

ज्ञान के सागर थे महर्षि अंजे शानंद:आचार्य ललितानंद जी महाराज

रिपोर्ट अनमोल कुमार

हरिद्वार।शाक्त अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य ललितानंद महाराज ने कहा है कि ब्रह्मलिन स्वामी महर्षि अंजे शानंद ज्ञान के विशाल सागर थे उन्होंने धर्म ,कर्म ,जग, अनुष्ठान के माध्यम से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया तथा शाकतअखाड़ा परिषद को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया।
आचार्य ललिताआनंद शाक्त अखाड़ा परिषद के तत्वाधान में आयोजित महर्षि अंजे शानंद महाराज जी की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे ।इस अवसर पर महंत सत्यव्रतानंद ने कहा कि संतो द्वारा किए जाने वाला कार्य जगत का कल्याण करता है ।स्वामी गंगानन्द ने कहा कि स्वामी जी का जीवन ग गाथा उनका ज्ञान भक्तों के कल्याणकारी तथा मन को पावनता प्रदान करने वाला था।
शाक्त अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पीठाधीश्वर स्वामी श्यामानंद महाराज ने कहा कि भाग्यशाली लोगों को ही स्वामी अंजे शानंद जी महाराज का सानिध्य और स्नेह प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में अग्रणी रहे हैं की स्वामी अंजे शानंद जी की कृपा हमेशा उन पर बनी रही।
इस श्रद्धांजलि सभा में अखाड़ा परिषद के महामंत्री स्वामी अंतातानंद जी महाराज, स्वामी अमितानंद, महंत महानंद महाराज, स्वामी प्रेम तीर्थ महाराज ,स्वामी अकामानंद, साधनानंद ,मुक्तानंद महाराज ,संजय यादव ,वीरेंद्र शर्मा ,मुकेश भट्ट सहित भारी संख्या में संत उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा में ब्राह्मणों तथा ब्रह्मचारियों ने वैदिक मंत्रो के साथ ब्रह्मलीन अंजेशानंद जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें