June 23, 2025 5:50 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

साध्वीश्री का चातुर्मास प्रवेश 5 जुलाई को अमरनगर, पाल रोड़ जोधपुर में, श्री संघ के पदाधिकारियों ने अजमेर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की*

झाबुआ माणक लाल जैन

*साध्वीश्री का चातुर्मास प्रवेश 5 जुलाई को अमरनगर, पाल रोड़ जोधपुर में, श्री संघ के पदाधिकारियों ने अजमेर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की*

 

राष्ट्रसंत युगप्रभावकाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा के समुदाय की परम पूज्य मालवा-मणि साध्वी जी श्री स्वयंप्रभा श्री जी म.सा. की शिष्या *परम पूज्य वचनसिद्ध* साध्वीजी श्री कल्पलता श्रीजी म.सा.,साध्वी श्री सौम्यगुणा श्रीजी म.सा. व साध्वी श्री वैराग्यगुणा श्री जी म.सा. आदि ठाणा 3 का जोधपुर नगर मे चातुर्मास मंगल प्रवेश आषाढ़ सुद १० शनिवार, दिनांक 5 जुलाई 2025 को सुबह 8 बजे तक श्री सम्भवनाथ-श्री राजेन्द्र जैन मंदिर स्थित उजी तारा जैन भवन, अमरनगर, पाल रोड़ में होगा।

 

साध्वी समुदाय श्री भरतपुर तीर्थ से विहार कर अजमेर पहुंच चुके हैं, आज त्रिस्तुतिक संघ, जोधपुर के पदाधिकारियों ने अजमेर जा कर विहार व स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।

 

साध्वी समुदाय मांगलियावास, ब्यावर, बर जैतारण हो कर जोधपुर पहुंच रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें