June 24, 2025 5:58 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

साध्वीश्री प्रीतिदर्शना श्रीजी चातुर्मास प्रवेश 5 जुलाई हेतु अहमदाबाद की ओर विहाररत

झाबुआ माणक लाल जैन

*साध्वीश्री प्रीतिदर्शना श्रीजी चातुर्मास प्रवेश 5 जुलाई हेतु अहमदाबाद की ओर विहाररत*

 

युगप्रभावकाचार्य पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. व आचार्य श्री जयरत्न सूरिश्वर जी म सा की आज्ञानुवर्तिनी परम पूज्य साध्वी श्री महाप्रभा श्रीजी म सा की सुशिष्या साध्वीश्री प्रितीदर्शना श्रीजी म.सा.आदि ठाणा 8 ने गिरनार तीर्थ मे सफलतापूर्वक कन्या शिविर का समापन कर अहमदाबाद मे 7 जुलाई चातुर्मास प्रवेश हेतु विहाररत है। आज 28 मई को सरधार से विहार कर 29 मई भांडला, शाम को आनन्दपुर , 30 मई सुबह सणोसरा शाम मोटा हरणीया 31 मई सुबह धांधलपुर शाम शान्तीनगर मे रात्रि विश्राम रहेगा ।

अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया की साध्वी श्रीजी का चातुर्मास प्रवेश 5 जुलाई को श्री राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मन्दिर, पोस्ट ऑफिस के सामने, तुलसी विहार , खानपुरा (वाय सेन्टर) अहमदाबाद नगर मे है । चातुर्मास आयोजक श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन संघ-थराद तीर्थ ने साध्वी श्रीजी के 5जुलाई चातुर्मास प्रवेश पर सभी गुरूभक्तो से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर जिनशासन की शोभा बढाये।

9827244175

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें