*हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ देश में कार्यक्रम आयोजित करेगी*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संस्थापक, अनिल कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, विशाल कौशिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजेश वर्मा ने सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव से आह्वान किया है कि 30 म ई हिन्दी पत्रकारिता के रूप में एतिहासिक क्षण है जिसे संपूर्ण राष्ट्र में मनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहला हिन्दी अखबार 30 म ई को उदंत मार्तंड ( द लाइनिंग सन) से शुरू हुआ, जिसने अंग्रेजी अखबार के दबदबे को समाप्त कर दिया। इस लिए 30 म ई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है । हिन्दी पत्रकारिता के जनक जेम्स ऑगस्टस बिकी थे। पत्रकारिता का शाब्दिक अर्थ प्रारूप में ढालकर प्रस्तुत करना है।