झाबुआ माणक लाल जैन
*खाखर खेड़ी गांव में सीएफएल के द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
झाबुआ, 30 मई 2025 गुरुवार को झाबुआ जिले के खाखर खेड़ी गांव में सीएफएल के द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वित्तीय साक्षरता की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा मनोरंजन के साथ लोगों को महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे वित्तीय साक्षरता, सामाजिक सुरक्षा योजना, ऑनलाइन फ्रॉड इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी। लीड बैंक मैनेजर द्वारा सीएफएल के सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी गई तथा इस तरह के आयोजन भविष्य में भी आयोजित करने को कहाँ गया। ग्रामीणों द्वारा भी कार्यक्रम की काफी सराहना की गई।
कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक मुहम्मद अल्ताफ, आरसेटी डायरेक्टर सुमित पाटनी, सीएफ से एआरएम ईश्वर सिंह यादव, सी एफ एल जिला इंचार्ज विनोद डोडियार, कन्या मोरी, छीतु बघेल, विमलेश बिलावल और संजय रावत के साथ नुक्कड़ नाटक के कलाकार उपस्थित रहे।