June 13, 2025 7:36 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

श्री खाटु श्याम जी एवं बालाजी महाराज का भव्य संकीर्तन में भजनों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु

श्री खाटु श्याम जी एवं बालाजी महाराज का भव्य संकीर्तन में भजनों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु
अग्रवाल धर्मशाला यमुनानगर में

यमुनानगर के अग्रवाल धर्मशाला में श्री श्याम विघ्नहर्ता महाकाल ग्रुप की और से श्री खाटु श्याम जी एवं बालाजी महाराज का भव्य संकीर्तन हुआ । जिसमें देश के विभिन्न इलाकों से आए भजन गायको के भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। ग्रुप के सदस्य सनी वोहरा, साहिल बडोला, राजन पाल, अश्वनी राजपूत, उदय भारद्वाज, मोहित ओबरॉय, अंकित गुप्ता, सागर भोला, सचिन गुप्ता,अजय छाबड़ा, लक्की सेठी, अतुल भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में अभिनव ऐरन हिसार से, हर्ष गोयल कुरुक्षेत्र से
ओर वासु वर्मा यमुनानगर से खाटु श्याम जी एवं बालाजी महाराज का भव्य संकीर्तन किया। जिसमें श्रद्धालु देर रात तक बैठकर श्री खाटू श्याम जी एवं बालाजी का सकीर्तन सुनते रहे। इससे पहले भव्य निशान यात्रा भी निकाली गईं,जो गणेश मंदिर पेपर मिल से शुरू होकर फुव्वारा चौंक,आनंद मार्केट, स्टेशन चौक से होती हुई रादौर रोड पर सम्पन्न हुई।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें