*मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कर्मी को मारी गोली*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
बिहार के मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कर्मी को अपराधियो ने सीने में मारी गोली..वसूली कर लौट रहे थे घर..बाइक सवार तीन अपराधियों ने घेर कर वारदात को दिया अंजाम..मोतीपुर इलाके की घटना..पुलिस जांच में जुटी
मुजफ्फरपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है..लूट ,छिनतई, हत्या ,रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है..लोग दहसत में रहने लगे हैं मोतीपुर थाना क्षेत्र के पुराने बाजार के समीप रविवार की रात एनएच 27 पर बाइक सवार अपराधियो ने फाइनेंस कमी विशाल कुमार को गोली मार दी.. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते भाग गए। विशाल इंश्योरेंस कंपनी में काम करता है.. गोली युवक के सीने के दाहिने तरफ लगी है.. विशाल देर शाम वसूली के बाद अपने घर जा रहा था रास्ते में पीछा कर बाइक सवार अपराधियों ने रुकने का इशारा किया जैसे ही विशाल ने अपनी बाइक रोगी दाहिने तरफ से सीना में अपराधियों ने गोली मार दी मौके पर अपरा तफरी मच गई
सूचना पर पहुंची पुलिस ने विशाल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया क्या कहा था अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है युवक फाइनेंस कर्मी बताया जा रहा है इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला..अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।