June 24, 2025 7:26 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए

झाबुआ माणक लाल जैन

 

*कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए*

 

*कलेक्टर द्वारा एक आवेदक को 15 हजार, दो आवेदक को 10-10 हजार एवं एक आवेदक को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई*

 

*जनसुनवाई में आये आवेदक को कलेक्टर ने दी इलेक्ट्रिक (बैटरी) ट्राइसाइकिल*

 

झाबुआ, 3 जून 2025 कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई।

 

*जनसुनवाई में आये आवेदक को कलेक्टर ने दी इलेक्ट्रिक (बैटरी) ट्राइसाइकिल*

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा आवेदक भेरुसिंह पिता रतन सिंह मैडा निवासी चारणपुरा तहसील पेटलावद जिला झाबुआ को एडिप योजना अंतर्गत इलेक्ट्रिक (बैटरी) ट्राइसाइकिल भेंट की गई। जनसुनवाई में आवेदक द्वारा विभिन्न कार्यों के सम्पादन हेतु मोट्रेड ट्राई सिकल की मांग की गयी थी, जिसे कलेक्टर नेहा मीना ने आवेदक को भेंट किया।

 

*कलेक्टर द्वारा आवेदकों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई*

आवेदक लालु पिता विजिया सिंगाड़िया निवासी ग्राम मोजीपाड़ा तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि आवेदक के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है एवं परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदक ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।

आवेदिका श्रीमती सुनीता सुरेश मकोदिया निवासी ग्राम गेहलर बड़ी तहसील झाबुआ एवं आवेदक विजेश पिता रसु गणावा निवासी ग्राम पिपलखुटा तहसील मेघनगर ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। आवेदक लालु पिता भल्लु बिलवाल निवासी ग्राम झकेला तहसील रामा ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।

 

*आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए*

आवेदक ग्राम सेमलखेड़ी द्वारा बताया गया कि ग्राम सेमलखेड़ी के बामनिया एवं परमार फलिया में पीने के पानी की सुविधा नहीं होने के कारण पानी पीने की परेशानी हो रही है, नवीन हेंडपम्प खनन करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक श्री मुकेश पिता नराण डामर निवासी जामली तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि प्रार्थी के मकान जल जाने के बाद, प्रार्थी के जले मकान के प्लाट पर जबरन कब्जा जताने और मकान निर्माण करने तथा प्रार्थी को जमीन से बेदखल करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

आवेदक समस्त ग्रामवासी खेड़ा के माता फलिया तहसील रामा जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि पूर्व में लगी विद्युत डीपी खराब होने से नवीन विद्युत डीपी लगाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक लालु पिता दल्ला निनामा निवासी ग्राम लालारुंडी तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि प्रार्थी के नाम से राजस्व रिकार्ड में कृषि भूमि दर्ज है, सीमांकन एवं बंटवारा भी हो गया है। विपक्षी द्वारा प्रार्थी को फसल नहीं बोने देने दे रहा है, कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 67 आवेदन आए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें