माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की वित्तीय समिति में पत्रकार सर्वेश सिंह का मनोनयन, बलरामपुर में खुशी की लहर
बलरामपुर को मिला गौरव पत्रकार सर्वेश सिंह विश्वविद्यालय समिति में नामित
माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की वित्तीय समिति में सर्वेश सिंह की सशक्त उपस्थिति
सामाजिक प्रतिबद्धता का सम्मान: सर्वेश सिंह को मिला विश्वविद्यालय का दायित्व
बलरामपुर के पत्रकार सर्वेश सिंह को मिला राज्यपाल से विशेष दायित्व
पत्रकारिता से जनसेवा तक सर्वेश सिंह बने वित्तीय समिति सदस्य
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर)
जनपद बलरामपुर की पत्रकारिता और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में एक गौरवपूर्ण अध्याय जुड़ गया है। जिले के चर्चित समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह को माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर की वित्तीय समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा अनुमोदित है, जिससे समूचे पत्रकारिता जगत और समाजसेवियों में हर्ष का वातावरण व्याप्त हो गया है।
वरिष्ठ पत्रकार नूर मोहम्मद ने इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकार साथी सर्वेश सिंह का यह चयन समाज और पत्रकारिता के उस हिस्से को मान्यता देने जैसा है, जो वर्षों से निःस्वार्थ जनसेवा और निष्पक्ष संवाद को समर्पित रहा है।”
वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि “वित्तीय समिति जैसे जिम्मेदार पद पर सर्वेश सिंह का मनोनयन इस बात का प्रमाण है कि ईमानदार और निष्पक्ष पत्रकारिता समाज को नई दिशा दे सकती है। उनका अनुभव निश्चित रूप से विश्वविद्यालय की वित्तीय पारदर्शिता को मजबूत करेगा।”
वरिष्ठ पत्रकार गिरीश मिश्रा ने कहा, “माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर की एक ऐतिहासिक और महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसमें सर्वेश सिंह जैसे विचारशील, जिम्मेदार और सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्ति की भागीदारी विश्वविद्यालय के आर्थिक प्रबंधन को नया आयाम देगी। यह युवाओं और समूचे जनपद के लिए प्रेरणास्रोत है।”
सर्वेश सिंह को इस जिम्मेदारी के लिए बधाई देने वालों की लंबी फेहरिस्त है। प्रमुख बधाई दाताओं में अनिल कुमार गुप्ता, आशीष कसौधन,रोहित गुप्ता, कमल किशोर गुप्ता,इमरान अली शाह, राजन कुमार श्रीवास्तव, वाजिद अली, बजरंगी गुप्ता, आमिर हसन, सिद्दीकी, विनय कुमार आदि शामिल हैं। सभी ने इस नामांकन को जनपद के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि सर्वेश सिंह की कार्यशैली, सादगी और सजग सोच विश्वविद्यालय के वित्तीय निर्णयों को पारदर्शिता और ईमानदारी से आगे ले जाएगी।
यह नामांकन न केवल सर्वेश सिंह के लिए सम्मान का विषय है, बल्कि बलरामपुर जनपद की बौद्धिक, सामाजिक और प्रशासनिक छवि को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कड़ी बनकर सामने आया है।