झाबुआ माणक लाल जैन
फार्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों को किया गया सम्मानित
झाबुआ, 6 जून 2025 संसदीय क्षेत्र रतलाम से सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बन्धित विभागों से जानकारी क्रमवार एवं योजनावार अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कृषि विभाग:-
बैठक में उपसंचालक कृषि विभाग एन एस रावत ने अवगत कराया कि जिले में खरीफ 2025 में कपास के रकबे में 12% वृद्धि प्रस्तावित है। जिले में उर्वरक की उपलब्धता और डीएपी को हस्तोत्साहित कर एनपीके उर्वरक के उपयोग पर जोर देने के सम्बन्ध में अवगत कराया। जिले में पुसा-16 के तहत 6 विकासखण्डों में किसानों को चिन्हित कर की गयी केस स्टडी के सम्बन्ध मे अवगत कराया। साथ ही जिले में पुसा-16 का रकबा 2000 तक ले जाने के लक्ष्य के सम्बन्ध में अवगत कराया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड की समीक्षा की गयी।
सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान ने पुसा 16 की बीज उपलब्धता एंव पुसा-16 के प्रति जागरूकता के लिए किये गये प्रयासों के सम्बन्ध मे पूछ कर बीज की उपलब्धता में समस्या आने पर अवगत कराने के निर्देश दिये। सांसद ने डीएपी को हतोत्साहित करने हेतु बारिश के पूर्व प्रयासों के सम्बन्ध में पूछा एवं विशेष ग्राम सभा कर जागरूक किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर नेहा मीना ने उर्वरकों की उपलब्धता एवं एनपीके के प्रयोग के लिए एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिये।
विद्युत विभाग:-
एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में आईपीडीएस एवं ग्रामीण क्षेत्र में दीन दयाल उपाध्यक्ष ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत कार्य पूर्ण हो चुका है।
रिपेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत उपकेन्द्र पीपलखुटा, सेमलिया एवं रजला में कार्य पूर्ण हो गया है। मठमठ मे जून माह के अंत तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। अन्य एजेंसी द्वारा 11 KV लाइन, ट्रांसफॉर्मर एवं एलटी लाइन के कार्य जारी है। साथ ही उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य के तहत प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 300 उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन दिये जाने पर 103 उपभोक्ताओं के कार्य पूर्ण हो चुके है।
सांसद ने आर डी एस एस के तहत कार्य करने वाली तीन एजेन्सियों में से दो एजेन्सी द्वारा समय सीमा पूर्ण होने के बाद भी कार्य पूर्ण ना होने पर उक्त भी एजेन्सियो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध मे जानकारी चाही। जिसके तहत 5% पेनल्टी लिये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया ।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना:-
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 587 बसाहटो/फलियों का सर्वे पूर्ण कर सम्पर्कता अभियान के तहत कार्य किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया। सांसद ने सर्वे के तहत बसाहट छूट ना पाये एवं जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र की बसाहटो के सर्वे संबंधी जानकारी देने को कहा।
जनजातीय कार्य विभाग:-
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा द्वारा जिले में कक्षा 12वी एवं 10 वी के परीक्षा परिणामों के सम्बन्ध ने अवगत कराया। आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत 559 ग्रामों मे योजना के तहत 995 स्वीकृत होकर प्रगतिरत है, 76 कार्यों की संशोधित डीपीआर एवं 20 कार्य अप्रारंभ होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
स्कूल शिक्षा विभाग:-
जिला शिक्षा अधिकारी आर एस बामनिया द्वारा जिले में सान्दिपनी स्कूल, पीएमश्री, मॉडल स्कूल के सम्बन्ध में अपार आईडी के तहत किये गये कार्य के सम्बन्ध में अवगत कराया। जिले में 7290 साईकिल वितरण, 400 फ्री लैपटॉप, 100 स्कूटी एवं पाठ्य पुस्तक अवगत के वितरण के सम्बन्ध में कराया।
सांसद ने 5वीं के उपरान्त शासकीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में संचालन होने के सम्बन्ध में अभिभावकों एवं ग्रामीणजनों को जागरुक करने को कहा।
जिला परियोजना समन्वयक लोक शिक्षण:-
डीपीसी आर एस सिंगार द्वारा साइकिल वितरण, 10 बालक/बालिका छात्रावास में 650 सीट, 6 कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में 1290 स्वीकृत सीट, जिले में 96 मरम्मत एवं 8 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी दी।
बैठक में सांसद ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपने क्षेत्र की समस्या के सम्बन्ध मे दिशा की बैठक में अवगत कराये जिससे समस्या का समाधान हो सके। साथ ही अधिकारियों से कहा कि फील्ड लेवल पर आने वाली समस्याओं एवं अन्य उपलब्धता सम्बन्धी समस्या मुझे अवगत कराये जिससे उनका निराकरण सम्भव हो।
फार्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों को किया गया सम्मानित:-
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एग्रीस्टेक योजना (फार्मर रजिस्ट्री) अंतर्गत जिले का लक्ष्य 1,50,006 था जिसमें लक्ष्य के विरुद्ध आज दिनांक तक 1,47,222 कृषकों का पंजीयन कर 98.14% कार्य पूर्ण किया गया है।
फार्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों नटवरसिंह नायक तहसील मेघनगर, देवेन्द्र पंवार तहसील थांदला एवं सुश्री रानी जायसवाल तहसील रामा को सांसद द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विधायक थांदला वीरसिंह भूरिया एवं समिति के जनप्रतिनिधि सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल. कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर अक्षयसिंह मरकाम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।