झाबुआ माणक लाल जैन
पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जयानन्द सूरीश्वर जी महाराज साहब एवं परम पूज्य आचार्य भगवन श्री मधविजय दिव्यानंद सुरीश्वर जी महाराज साहेब की आज्ञा एवं आशीर्वाद से तथा परम पूज्य साध्वी श्री दृष्ठाश्री जी म. सा की सुशीष्या . श्री मयूर कलाश्री जी महाराज साहब कि शुशिष्या श्री तीर्थनिधि श्री जी महाराज साहब आदि ठाना की पावन निश्रा में चार दिवसीय शिविर “अयुर नु वृंदावन ‘बच्चों एवं बहनों के लिए दिनांक 7 जून से दिनांक 10 जून 2025 प्रारंभ हुआ शिविर के प्रथम दिन स्थानीय राज राजेंद्र ज्ञानपीठ पाठशाला में धार्मिक ज्ञान हेतु उपस्थित बालक बालिकाओं में से लगभग 35 बालक बालिकाओं ने गवली प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें सीनियर वर्ग में अविषी जैन चाहत रुनवाल शिवांगी दहेदा परी रूनवाल तीर्थम जैन चयेति पगारिया एवं जूनियर वर्ग में लब्धि जैन प्रणवी जैन नित्या रनवाल रिया जैन एवं श्रेष्ठ एवं सफल घोषित किए गए एवं पारितोषत वितरण किए गए
इसके पश्चात आज बकरा ईद के अवसर पर मुख्य पशुओं को दी जाने वाली बली पर उनकी आत्मा के आत्मा के श्रेहार्थ lस्थानीय पोशाक शाला भवन में 85 से अधिक श्रावक श्रविकाओ ने आईंबिल तप कर मृत आत्माओं की शांति हेतु नवकार का जाप किया गया
इस अवसर पर वरिष्ठ श्रुश्रावक श्री धर्मचंद जी मेहता श्री अशोक कटारिया श्री ओ. L. जैन साहब श्री हितेश मुथा राजेंद्र कटारिया रमेश छजेड श्री रिंकू रनवाल श्री वर्धमान राठौर श्री गिरीश नहर श्री प्रदीप भंडारी श् श्री अमित सकलेचा एवं व्यवस्थाक अध्यक्ष श्री संजय जी मेहता आदि ने आइम्बिम तप कर मुक पशुओं की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई आईंबिल तप के लाभर्थी श्रीमती लीला बाई शांतिलाल जी भंडारी रहे