दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। गैड़ास बुजुर्ग थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महज पांच साल की मासूम के साथ गांव के ही 55 वर्षीय अधेड़ ने बीते एक मई को दरिंदगी की थी। 2 मई को परिजनों ने इसकी शिकायत गैड़ास बुजुर्ग थाने में की। 3 मई को स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए सपा के जिला अध्यक्ष माणिक लाल कश्यप, श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य सैयद तवक्कल हुसैन रिज़वी के साथ उमर खान, अन्य सपाई शुक्रवार को गांव पहुंचं और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर सपा नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि सपा उनके साथ खड़ी है। वो बच्ची को न्याय दिलाने के साथ ही पीड़ित गरीब परिवार को आर्थिक सहायता व सुरक्षा दिलाने के लिए तैयार खड़े हैं।
भाजपा सरकार में बढ़े अपराध
सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि इस सरकार में रेप जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। पूरे प्रदेश में जंगलराज है और अपराधियों का बोलबाला है। उन्होंने गिरफ्तार दुष्कर्मी को फांसी देने की मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन बच्ची के परिजनों को सुरक्षा देने के साथ ही उन्हें आर्थिक मुआवजा दे। सैयद तवक्कल हुसैन रिज़वी ने कहा कि बीते दिनों पीड़िता के साथ हुई बर्बरता शर्मनाक है। कहा कि इस तरह की घटनाएं किसी भी समाज के पर एक काला धब्बा हैं और अक्षम्य हैं। कहा कि सपा आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करती है। भाजपा सरकार का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला है। इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। जिसके चलते पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। सपा ऐसे पीड़ितों, मजलूमों के साथ खड़ी है। उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर है। पूर्व विधायक मसूद खान, प्रदेश सचिव ओंकारनाथ पटेल, डॉ एहसान खान, महिला सभा जिला अध्यक्ष डॉक्टर हिना कौसर, विधानसभा अध्यक्ष कृष कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष रामदयाल यादव, सत्रोहन वर्मा, मोहम्मद उमर खान, बहलोल नियाजी, फिरोज खान, महेश यादव, शकील इदरीसी समेत अन्य सपाई मौजूद रहे।