June 13, 2025 7:19 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

वाणिज्य महाविद्यालय : 40 बर्षो के बाद 22 जून को पटना में सहपाठियों का अनूठा मिलन समारोह खूब जमेगी रंग, जब मिलेंगे पुराने सहपाठी एक संग

वाणिज्य महाविद्यालय : 40 बर्षो के बाद 22 जून को पटना में सहपाठियों का अनूठा मिलन समारोह

खूब जमेगी रंग, जब मिलेंगे पुराने सहपाठी एक संग

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय बर्ष – 1980 – 84 के पुराने सहपाठियों का अद्भुत और अनोखा मिलन समारोह वीरचंद पटेल पथ स्थित न्यू पटना क्लब में आगामी 22 जून को आयोजित किया गया है।
इस समारोह में पुरानी यादें ताजा हो जाएगी,जिसकी चर्चा कर सभी सहपाठी खूब आनन्दित होगे। काॅलेज के तत्कालीन प्राचार्य एवं विधान पार्षद, स्वर्गीय डॉ पद्मदेव नारायण शर्मा जी के महाविद्यालय में आगमन से ही कैसे हडकंप मच जाता था और सभी छात्र अनुशासनबद्ध हो जाते थे। कुछ भूली – बिसरी यादों पर चर्चा कर ठहाकों के साथ लुप्त लिया जाएगा। कुछ सहपाठी गीत – संगीत, नगमों को प्रस्तुत कर माहौल को खुशगवार बनाएंगे। एन एस एस, एन सी सी में बीताए हुए पल भी रोमांचित करेगी। हथुआ छात्रावास का रैगिंग, भोजनालय का ठस भोजन फांस निन्द्रा। सरस्वती पूजा के प्रर्दशन यात्रा वृतांत, बारात का आनंद और सेटिंग प्रश्नपत्र पर चर्चा, युवापन की शरारतें कुल मिलाकर खूब जमेगी रंग, जब मिल जाएंगे सभी पुराने सहपाठी एक संग। बहुत सारे सहपाठी अपने धर्मपत्नी के साथ भी इस अद्भुत और रोमांचक क्षण का आनन्द लेंगे। इसके साथ स्टाटर,ठण्डा पेय और लजीज – स्वादिष्ट भोजन का भी आनन्द उठाएंगे। इस कार्यक्रम में 100 से भी अधिक सहपाठियों के जुटने की संभावना है। समारोह में जो सहपाठी असमय गुजर गए हैं उनके प्रति शोक भी व्यक्त किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें