June 13, 2025 7:22 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

क्लीयरेंस इकाई स्वपनी बेवरेज का उद्घाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया

 

रिपोर्ट अनमोल कुमार

शिवहर। उद्योग मंत्री बिहार सरकार नीतीश मिश्रा, के द्वारा शिवहर जिला का भ्रमण किया गया। एस0आइ0पी0बी0 अन्तर्गत प्रथम स्तर का क्लीयरेंस प्राप्त नवस्थापित इकाई मेसर्स स्वपनील बेवरेज, ग्राम- कुषहर, षिवहर का उद्घाटन किया गया। तदोपरांत कुषहर पंचायत मे स्थित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की लाभुक मेनका कुमारी की इकाई जे0एस0एम0 गारर्मेंट्स,पी0एम0ई0जी0पी0 के अन्तर्गत श्री रवि षंकर सिंह के वाहन सेवा केन्द्र, मुजफफ्रपुर रोड षिवहर तथा पी0एम0एफ0एम0ई0 योजनान्तर्गत श्री जयनारायण साह के इकाई मेसर्स मँा दुर्गा चूड़ा मिल के इकाई का निरीक्षण किया गया। अपराह्न 03ः00 बजे संवाद कक्ष, शिवहर में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों के साथ ‘‘उद्यमिता संवाद कार्यक्रम’’ आयोजन किया गया। माननीय उद्योग मंत्री द्वारा लाभुकों के परियोजना से संबंधित समस्या एवं सुझाव को बारी-बारी से सुना गया एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करने का निदेश महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र,शिवहर को दिया गया ताकी ससमय समस्याओं का निश्पादन किया जा सके। राज्य के प्रत्येक अनुमंडल में उद्यमिता विकास केन्द्र स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है जहाँ लाभुक अपने जिले के अंदर ही समस्या का समाधान कर सकेंगे। साथ ही लाभुकों को सोषल मीडिया से जुड़कर डिजीटल मार्केंिटग का लाभ उठाने एवं विभिन्न संस्था द्वारा मेला प्रदर्शनी में भाग लेकर अपने उत्पाद का प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया गया। जिले मे बियाडा औद्योगिक क्षेत्र नही होेते हुए भी एस0आई0पी0बी के अंतर्गत लाभुकों द्वारा इकाईयों की स्थापना की गयी जिसकी सराहना उद्योग मंत्री द्वारा की गई एवं अधिक-से -अधिक संख्या में शिवहर जिले से इस योजना का लाभ लेने का सुझाव दिया गया। शिवहर जिला में बियाडा अन्तर्गत 532.01 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव भेजा जा चुका है जिससे इस जिले में भी उद्योग का तेजी से विकास हो सके।

 

 

बिहार सरकार, उद्योग विभाग द्वारा शिवहर जिला अन्तर्गत विगत वर्श में संचालित विभिन्न योजनाओं यथा- औद्योगिक प्रोत्साहन नीति-2016 के तहत 3 इकाई 40960000 (चार करोड़ नौ लाख साठ हजार रूपये) के लागत से संचालित है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत कुल- 284 उद्यमी को कुल- 203790000 (बीस करोड़ सैतीस लाख नब्बे हजार रूपये), बिहार लद्यु उद्यमी योजनान्तर्गत कुल-667 उद्यमी को लगभग 39000000 (तीन करोड़ नब्बे लाख रूपये), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत वित्तीय वर्श 2016-17 से 2024-25 तक कुल-308 लाभुकों को 68052000 (छः करोड़ अस्सी लाख बावन हजार रूपये), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना वित्तीय वर्श 2022-23 से 2025-26 तक कुल- 150 उद्यमीयों को 27515415(दो करोड़ पचहत्तर लाख चार पंद्रह हजार चार सौ पंद्रह रूपये) एवं पी0 एम0 विष्वकर्मा योजना अन्तर्गत 42 लाभुकों को 3645000 (छत्तीस लाख पैतालीस हजार रूपये) की राषि का वितरण किया गया है। षिवहर जिलें के पिपराही प्रखण्ड अन्तर्गत एस0आई0पी0बी0 की यूनिट, के0बी0 काय बैग संचालित है। जिसमें 70 से अधिक रोजगार उपलब्ध कराये गये है, तथा तरियानी प्रखण्ड अन्तर्गत एस0आई0पी0बी0 की यूनिट संत प्रेमभिक्क्षु राईस मिल संचालित है, जिसमें 30 से अधिक रोजगार उपलब्ध कराये गये है।
कार्यक्रम संपन्न होने से पहले माननीय उद्योग मंत्री द्वारा सभी उद्यमियों को साहसपूर्वक एवं दृढ़संकल्प के साथ कार्य करने का परामर्ष दिया। बकौल माननीय उद्योग मंत्री, ‘‘बिहार सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दे रही है। नये निवेशकों और उद्योगपतियों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि वे राज्य में पूंजी निवेष कर सकें और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़े। इस दौरान अगर किसी स्तर पर प्रशासनिक / तकनीकी बाधा उत्पन्न होती है, तो राज्य सरकार तत्काल हस्तक्षेप कर यथोचित समाधान सुनिष्चित कराएगी। मै भरोसा दिलाता हूँ कि राज्य सरकार उद्योगों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्व है और किसी भी प्रकार की समस्या का निराकरण हेतु तत्पर है’’।

कार्यक्रम में अपर समाहरणालय श्री मेधावी, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री नीरज कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री कमलेष पाण्डे, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र,शिवहर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, श्री रवि शंकर प्रसाद एवं उद्योग विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे। उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के 50 से ज्यादा उद्यमियों द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें