गांधीवादी प्रेम जी को स्पीकर ने किया सम्मानित
रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना । बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना के सभागार में समाज सेबा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार विधान सभा के स्पीकर नन्दकिशोर यादव ने प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गाँधीवादी प्रेम जी को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । मौका था डॉ शंकर प्रसाद की रचित नीले आकाश के लोकार्पण का प्रेम जी पिछले चार दशक से युवाओं के बेहतरी के लिए काम कर रहे है । मौके पर विधान पार्षद प्रो नवल किशोर यादव, न्यायाधीश हेमंत कुमार, वन एवं पर्यावरण विभाग के पूर्व सचिब ओम प्रकाश यादव, नव रंग के संचालक उमेश कुमार पांडेय, आशीष आनंद मौजूद रहे । प्रेम जी तो सबके प्यारे है खासकर नवजवानों के लिए तो प्रेरणापुंज है । इनका साफ मानना है कि हमारी पीढ़ी तो गुजरती जा रही है हम भारत के प्रज्वलित मशाल युवाओं के हाथों में सौपना चाहते है जो इसकी चमक को कम नही होने दे और इसकी रोशनी हर घर मे पहुँचे जन जन का कल्याण हो । प्रेम जी का जन्म एक जमींदार परिवार हुआ लेकिन इन्हें यह ठाट बाट पसंद नही आया छुआछूत और भेदभाव के हमेशा खिलाफ रहे और शिक्षा के अलख जगाने में जुट गये । बैकठपुर में गर्ल्स हाई स्कूल में लंबे अरसे तक सेवा दिया 1994 में श्री रघुनाथ सिंह महाविद्यालय की स्थापना खुसरूपुर में किया । मैकाले शिक्षा प्रणाली से इनका मोह भंग हो गया और इसे यह फेक डिग्री और बेकार परीक्षा भर बताया । प्रेम यूथ फाउंडेशन की स्थापना कर इन्होंने देश भर के युवाओ को संगठित करने में जुट गये । चार दशक से बिना थके लगातार काम कर रहे है । इनके मार्गदर्शन में लाखों युवा अपने अपने क्षेत्र में परचम लहरा रहे है । पुरुस्कार मिलने पर बधाई देने बालो में विश्व युवक केंद दिल्ली के सीईओ उदय शंकर सिंह, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद नीरज कुमार, बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के आलोक कुमार,एनजीओ हेल्पलाइन के संजय कुमार झा, मो आशिफ ,यूथ एजेंडा के देवानंद कुमार, बिहार एटीएस के राखी कुमारी, लाइफ लाइन औक्सीज़न बैंक के शिशुपाल शामिल है ।